Ghaziabad: जेल से छूटकर आते ही शुरू की लूट की वारदात, पुलिस ने 5 बदमाश पकड़े
UP Crime News: डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दीपू, मनीष, सुयैब, पृथ्वी और साधू उर्फ मोहित हैं. इनके दो साथी निखिल उर्फ निक्की और अंश उर्फ गोलू फरार हैं.
![Ghaziabad: जेल से छूटकर आते ही शुरू की लूट की वारदात, पुलिस ने 5 बदमाश पकड़े Ghaziabad Police caught 5 miscreants, started crime again as they came out of jail Ghaziabad: जेल से छूटकर आते ही शुरू की लूट की वारदात, पुलिस ने 5 बदमाश पकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/4ee7460d0e31b62df59e0bd70c53ab6a1677766779563125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने लूट करने वाले पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने बीते 10 दिनों के अंदर दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया था. गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में पांच दिन पहले जनरल स्टोर से 68 हजार रुपए लूटने वाले पांच बदमाश पुलिस ने धर दबोचे हैं. पूछताछ में आरोपियों ने लूट की कई घटनाएं कुबूली हैं.
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दीपू, मनीष, सुयैब, पृथ्वी और साधू उर्फ मोहित हैं. इनके दो साथी निखिल उर्फ निक्की और अंश उर्फ गोलू फरार हैं. ये दोनों थाना ट्रोनिका सिटी के हिस्ट्रीशीटर हैं. सभी आरोपी गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के रहने वाले हैं और उम्र 20 से 25 साल है. इनसे लूटे गए 32 हजार रुपए, दो मोटरसाइकिल, तीन तमंचे और चाकू बरामद हुए हैं.
गैंग का मुख्य सदस्य निखिल उर्फ निक्की है
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गैंग का मुख्य सदस्य निखिल उर्फ निक्की है और वे सभी दीपक अग्रोला गैंग से जुड़े हुए हैं. पिछले दिनों निखिल जेल से छूटकर आया और पैसे की तंगी बताते हुए एक लूट की प्लानिंग बनाई. जिसके तहत 10 दिन पहले लोनी क्षेत्र में गिरी मार्केट के परचून व्यापारी से 34 हजार रुपए लूटे थे. इसके बाद करीब पांच दिन पहले ट्रोनिका सिटी रामपार्क एक्सटेंशन में एक जनरल स्टोर में घुसकर 68 हजार रुपए लूटे थे. पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों को तलाश रही है.
इससे पहले गाजियाबाद में बहला फुसलाकर और लालच देकर धर्मांतरण का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में केरल के पादरी और एक महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया है. भाजपा युवा मोर्चा इंदिरापुरम मंडल के अध्यक्ष प्रवीन नागर ने बताया, गांव कनावनी में धर्मांतरण के उद्देश्य से आए कुछ लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर वे अपनी टीम के साथ रविवार शाम को गांव में एक घर पर पहुंचे. मौके पर एक महिला और पुरुष मौजूद मिले. तब तक उनके बाकी साथी वहां से जा चुके थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)