करोड़ों की ठगी करने वाले शातिर पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ठगी का तरीका कर देगा आपको हैरान
गाजियाबाद पुलिस ने एक शातिर पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस शातिर पति-पत्नी के पास से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे आप सुनकर चौक जायेंगे. गाजियाबाद पुलिस ने एक शातिर पति-पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला अपने आप को वित्त मंत्रालय की कर्मचारी बताकर ठगी की वारदात अंजाम दिया करती थी. लव मैरिज करने वाले इस शातिर पति पत्नी की एक-एक करतूत जब आप सुनेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. यह ठग पति-पत्नी की जोड़ी अमीरी की जिदंगी जीने के लिए ठगी का कारनामा करने लगे.
अबतक कर चुके थे करोड़ों की ठगी
गाजियाबाद पुलिस के गिरफ्त आए इस ठगी करने वाली महिला का नाम है हुमा खान है. हुमा खान के अलावा पुलिस ने उसके पति धीरज तंवर और साथी अक्षय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह शातिर महिला एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर के लिए काम करती थी, जो सिर्फ और सिर्फ ठगी कर मासूम लोगों को अपना निशाना बनाया करता था. अब तक करोड़ों रुपए की ठगी इस महिला ने अपने पति और साथी के साथ मिलकर अंजाम दी थी.
ऐसे करते थे लोगों के साथ ठगी
शातिर पत्नी हुमा खान फोन पर अपनी मीठी बातों के जाल में लोगों को फंसा लिया करती थी. पुलिस के मुताबिक हुमा खान खुद को वित्त मंत्रालय की कर्मचारी बताकर लोगों से बातचीत करती थी. यही नहीं कई बार वह खुद को आईआरडीए का अफसर भी बताती थी. इसी वजह से लोग बड़ी आसानी से हुमा की बातों में फंस जाते थे. जिसके बाद पॉलिसी में कोई गड़बड़ी होने का हवाला देकर या फिर पॉलिसी मैच्योर होने की बात कहकर लोगों को ठग लिया जाता था. लोगों ठगने के बाद अपना फोन नंबर चेंज कर लेते थे.
पहले यह लोगों के पास बुक और पॉलिसी मैच्योर से जुड़े दस्तावेज इकठ्ठा करते थे. जिसके बाद इन दस्तावेजों के जरिए फ़र्ज़ी कॉल सेंटर के हवाले कर दिया जाता था. जिसके बाद हुमा खान और उसका पति ठगी की रकम का 20 परसेंट बतौर कमीशन लेते थे. उसी ठगी की रकम से हाल ही में आरोपियों ने एक लग्जरी गाड़ी तक खरीदी थी. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. पति पत्नी से मिले पासबुक से 3 करोड रुपए के लेन-देन की बात भी सामने आई है.
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर पहुंचा शहीद सारज सिंह का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब