उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काम पूरा हो गया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार की वापसी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकतर अपराधियों पर अंकुश लगाने की बात करते हैं. वो अपराधियों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की बात करते हैं. वैसे में गाजियाबाद पुलिस एक बार फिर से अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है.
पुलिस चला रही है अभियान
चुनाव के बाद पुलिस फिर से अपराधियों की धर-पकड़ में लग गई है.चैन स्नैचिंग की वारदात लगातार हो रही थी.गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र के इंदिरापुरम में सीओ अभय मिश्रा लगातार चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसके बाद भी शातिर अपराधी कहीं ना कहीं बच कर निकल जा रहे थे.इलाके में चेन स्नैचिंग की वारदातें लगातार हो रही थीं. गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया. इसमें एक शातिर अपराधी महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो रहा है. यह फुटेज सामने आने के बाद सीओ अभय मिश्रा ने अपनी टीम के साथ एक अभियान चलाया और एक रणनीति बनाई कि किस तरह से इस शातिर अपराधी को पकड़ा जाए.
यह शातिर अपराधी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंस ही गया.इसके बाद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.इस दौरान पुलिस पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया.पुलिस के मुताबिक बदमाश का नाम कमल उर्फ कल्लू है.वह शामली का रहने वाला है. वह एक अंतरराज्जीय चेन स्नेचर है. पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी.
पुलिस ने जारी की घटना की सीसीटीवी फुटेज
एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इसमें कमल भी शामिल था.लेकिन जब पुलिस उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाश को पकड़ने जा रही थी,तो कमल उर्फ कल्लू ने सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने लगा.इस दौरान उसने गोली भी चलाई.पुलिस के मुताबिक पुलिस ने भी गोली चलाई.इसमें कल्लू घायल हो गया. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
पुलिस ने कल्लू की ओर से की गई वारदात का एक वीडियो भी जारी किया है.जिसमें देखा जा सकता है कि कल्लू किस बेरहमी से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता है.घर के बाहरी हिस्से में खड़ी हुई महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात का लाइव वीडियो है.कल्लू पर 20 से अधिक अपराधिक मामले विभिन्न विभिन्न थानों में दर्ज हैं. मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.