Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या (Murder) के मामले का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. नवंबर महीने में यहां ट्रॉनिका सिटी में एक बुजुर्ग दंबत्ति की हत्या कर दी गई थी. यह हत्या एक 12 साल के बच्चे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी. इस बात का पता पुलिस जांच में चला है. हत्या के पीछे का मकसद लूटपाट करना था. पुलिस (Ghaziabad Police) ने आरोपियों को पकड़ लिया है. यहां 12 साल के नाबालिग बच्चे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. एक आरोपी की उम्र 19 साल जबकि दूसरे की 18 साल है. 


खरीदना चाहते थे हथियार
इस घटना के खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान है क्योंकि यह यकीन करना मुश्किल है कि इतना छोटा बच्चा इतने शातिर तरीके से हत्या की प्लानिंग करेगा. बताया जा रहा है कि वे लूट के इस पैसे से हथियार खरीदना चाह रहे थे. बता दें कि, 22 नवंबर की रात को 60 साल के इब्राहिम और उनकी 55 साल की पत्नी हाजरा की हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था. शुरुआती जांच में मामला लूटपाट का लगा क्योंकि मौके से रुपये और गहने गायब थे. 


नाबालिग निकला मास्टरमाइंड
इस वारदात को पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया गया था. आरोपियों के पास से लूट के रुपये और चेन बरामद हुई है. आरोपी बच्चे का पहले से ही बुजुर्ग दंपत्ति के घर में आना जाना था. ये दंपत्ति एक कबाड़ कारोबारी था और बच्चा उनके घर अक्सर कबाड़ का सामान बेचने के लिए जाया करता था. इस दौरान उसने यह पता लगा लिया कि वे लोग पैसा कहां रखते हैं. इसके बाद लूट की पूरी प्लानिंग बनाई गई. इस पूरी वारदात का मांस्टरमाइंड नाबालिग बच्चा ही था. तीनों ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है. 


Dehradun News: अचानक रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, जरुरतमंदों को बांटे कंबल