Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने  इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार की हत्या का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने इस मामले में मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा व कुल्हाड़ी की बरामद की है. थाना नंदग्राम क्षेत्र में 16 अगस्त को इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार लापता हो गया, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.


डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अंजलि के संबंध हत्या की वजह बने है. तरुण पवार एक इंटीरियर डिजाइनर था. अंजलि, जो अक्षय की साली थी और जिसका अपने पति से तलाक हो चुका था, तरुण के करीब थी. अंजलि ने तरुण की नजदीकियों की बात अपने बहनोई अक्षय और पवन को बताई थी. अंजलि के अक्षय से भी अवैध संबंध थे, पवन भी उसे पसंद करता था. अक्षय नही चाहता था वह तरुण से बात करे, इसलिए 16 अगस्त को योजना बनाकर तरुण को इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करने के बहाने मोरटा स्थित किराए के मकान में बुलाया.


फावड़े से शव के किये पांच टुकड़े
जब दीपांशु अपने चार अन्य साथियों - जीते, अंकुर, दीपांशु और अंकित के साथ वहाँ मौजूद थे. तरुण को कमरे में बैठाया और रस्सी से उसका गला दबाया, जिससे वह बेहोश हो गया. फिर दीपांशु ने तरुण के सिर पर डंडे से वार किया, जिससे उसका सिर फट गया. इस बीच, अंकुर घर के बाहर निगरानी कर रहा था कि कोई अंदर न आए. तभी तरुण पवार की हत्या कर दी. इस हत्या कांड में महिला सहित 9 लोगों की भूमिका सामने आई है.  फिर उसके शव को कार में डालकर बुलंदशहर के बीबीनगर ले गए. वहां फावड़े से शव को 5 टुकड़ों में काटा उसका हिस्सा नदी में फेंक दिया. उनकी निशानदेही पर मृतक तरुण पवार के शरीर का एक हिस्सा, दाहिना पैर, बुलंदशहर के रामगढ़ झाल के पास गंग नहर से बरामद किया गया. 


इसके अलावा, हत्या में उपयोग किए गए औजार (फावड़ा और दरांती), दो गद्दे, एक वैगन-आर कार और मृतक की KIA Sonet कार भी बरामद की गई. पुलिस ने इस हत्या कांड में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पवन, वंश और अंजली शामिल हैं, जबकि दीपांशु, अक्षय, अंकित, जीते, मनोज, और अंकुर अभी भी फरार हैं. इस हत्या कांड ने सबको चौंका दिया है बड़ी ही बर्बरता से तरुण पंवार की हत्या की गई और उसके शव के टुकड़ों को काटकर नदी में फेंक दिया . इस हत्या कांड ने निर्दरता की सभी हदों को पार किया है.


ये भी पढ़ें: ड्रोन कैमरे मे कैद हुआ आदमखोर भेड़ियों का झुंड, आधा दर्जन मासूमों को बना चुका है शिकार