यति नरसिंहानंद के समर्थन में महापंचायत पर बवाल, लोगों ने बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस का लाठीचार्ज
Ghaziabad Yati Narsimhanand: यति नरसिंहानंद के समर्थन में रविवार की सुबह दस बजे महापंचायत बुलाई गई थी. जिसे पुलिस ने होने नहीं दिया इस दौरान दोनों तरफ से धक्का-मुक्की देखने को मिली.
Mahapanchayat in Ghaziabad: गाजियाबाद के डासना मंदिर में यति नरसिंहानंद के समर्थन में बुलाई गई महापंचायत को लेकर बवाल हो गया. यति नरसिंहानंद के समर्थकों और हिन्दू संगठनों ने रविवार को ये महापंचायत बुलाई थी, जिसे पुलिस ने होने नहीं दिया. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की दोनों तरफ से धक्कामुक्की देखने को मिली. इस दौरान भीड़ ने बैरिकैड हटा दिए, जिसके बाद पुलिस को हल्के बल प्रयोग भी करना पड़ा. जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया.
खबर के मुताबिक यति नरसिंहानंद के समर्थन में रविवार की सुबह दस बजे महापंचायत बुलाई गई थी. बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ डासना मंदिर की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं पुलिस की ओर से भी पूरी तैयारी की गई थी. लोगों को रोकने के लिए सभी रास्तों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस बीच कई लोगों ने अंदर के रास्तों से भी आने की कोशिश की ताकि महापंचायत की जा सके. लेकिन, पुलिस वहां भी तैनात थी.
पुलिस ने हल्के बल का इस्तेमाल किया
पुलिस के सख़्ती के बाद कोई भी मंदिर परिसर के पास नहीं जा सका. इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी ने कहा कि हमने पहले भी समझाया था कि इस तरह भीड़ इकट्ठा करके माहौल खराब न करें. चाहे वो कोई जनप्रतिनिधि है या धार्मिक संगठन से जुड़े लोग हों. सभी को थाने में बुलाकर समझाया गया है. फिर भी लोग यहां आए और उनसे कहा गया कि कानून-व्यवस्था न तोड़ें.
#WATCH | Uttar Pradesh: Dinesh Kumar P, Additional Commissioner, says, "We have explained earlier as well that the atmosphere should not be disturbed...Yet, people came here and they were told not to break law & order. Some people have been taken into custody...The situation here… https://t.co/Ea97wnUib2 pic.twitter.com/NptMlBZPSj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 14, 2024
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, बाकी लोगों से बातचीत करके उन्हें छोड़ दिया गया है. शांतिपूर्ण तरीक़े से सब लोग निकल गए हैं. अब यहाँ कोई कोई परेशानी नहीं हैं. एडिशनल सीपी ने कहा कि जो भी कानून तोड़ेगा उन सभी पर कार्रवाई होगी.
पुलिस ने महापंचायत के लिए उकसाने वाले लोगों पर एक दिन पहले से ही एक्शन शुरू कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें वो लोग भी शामिल हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से संपर्क कर उन्हें महापंचायत के लिए इकट्ठा करने की कोशिश की. इस दौरान डासना मंदिर के आसपास के इलाके में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस का कहना है कि अब हालात सामान्य है.
पुलिस कस्टडी में दलित युवक अमन गौतम की मौत का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, केस दर्ज