Ghaziabad News: गाजियाबाद की खोड़ा पुलिस ने लूट और स्नैचिंग के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है. गाजियाबाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों मे हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई. मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना इंदिरापुरम इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई. लूट और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से अवैध हथियार, लूट के पैसे और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान आरिफ और सोहेल के रूप में हुई है.
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 5/6 की पुलिया के पास दोनों अभियुक्तों को रोकने की कोशिश की. लेकिन वे फरार होने लगे. पीछा करने पर उनकी मोटर साइकिल फिसल गई. इस दौरान एक आरोपी ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर लिया. सुहेल को भी पुलिस ने बाद में पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी इंदिरापुरम के अलावा अन्य कई मामलों में भी शामिल रहे हैं.
दोनों आरोपियों पर पहले से मुकदमे दर्ज
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि छीने हुए मोबाइल फोन खोड़ा के डंपिंग ग्राउंड में छुपाए गए थे. बरामदगी के प्रयास के दौरान आरोपी समीर ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की और उसे पैर में गोली मारकर काबू में किया. एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने के अनुसार, दोनों आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि नियाजू पर लूट और स्नैचिंग का एक मामला, जबकि समीर पर लूट के पांच और गैंगस्टर एक्ट का भी मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Agra News: नाबालिग बच्चों से मोबाइल लेकर किया वक्फ बोर्ड को वोट, हिरासत में लिया गया युवक