Ghaziabad News: टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, सब इंस्पेक्टर भी घायल
Ghaziabad Murder: गाजियाबाद में पिछले दिनों टाटा स्टील के बिज़नेस हेड की लूट के बाद हत्या के आरोपी अक्की को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गया.
![Ghaziabad News: टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, सब इंस्पेक्टर भी घायल Ghaziabad police encountered accused of Tata Steel business head vinay tyagi murder Ghaziabad News: टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, सब इंस्पेक्टर भी घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/aa65785bbf552501cb8765d3740d4a6f1715315305669275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghaziabad Murder: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में टाटा स्टील के बिज़नेस हेड विनय त्यागी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. ये मुठभेड़ आज सुबह तड़के क़रीब चार बजे गाजियाबाद इलाके में हुई. जहां पुलिस ने आरोपी अक्की उर्फ दक्ष को मुठभेड़ में मार गिराया. इस मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अक्की 3 मई की रात को गाजियबाद के साहिबाबाद इलाके में टाटा स्टील के बिज़नेस हेड विनय त्यागी की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी. विनय त्यागी का शव साहिबाबाद के राजेंद्र इलाके में नाले से बरामद हुआ था. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. आरोपी इस मामले में वांछित चल रह था.
पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
आरोपी अक्की दिल्ली के सीलमपुर इलाके का रहने वाला था. आज सुबह तड़के चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फ़ायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी करते हुए रोकने की कोशिश की. इसे लेकर दोनों ओर से हुई फ़ायरिंग में एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई. इलाज के दौरान आरोपी बदमाश की मौत हो गई.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बदमाशो को रोका था. इसी दौरान उन्होंने फायिरंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में हमारे एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं. एक बदमाश मौके के फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले दिनों शालीमार गार्डन इलाक़े में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी से लूट के बाद हत्या के मामले में फ़रार चल रहा था. इस वारदात के बाद से ही पुलिस को इनकी तलाश थी. बदमाश के पास से एक मोबाइल फोन व एक अवैध असलहा बरमाद किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)