गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या करके शव यहां फेंका गया है. युवती की उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है. फिलहाल युवती के शरीर पर कोई जाहिरा चोट के निशान दिखाई नहीं दिए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवती की मौत कैसे हुई है. अब से पहले भी इस तरह के कई अज्ञात शव मिलने से ऐसा लगने लगा है कि गाजियाबाद शवों के ठिकाने लगाने का डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर इलाके की शिवा कॉलोनी में झाड़ियों में युवती का शव मिला. सुबह घूमने आए लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो महकमे में हड़कंप मच गया. अब से पहले भी कई ऐसे शव मिल चुके हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवती की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है और उसकी पहचान नहीं हुई है. युवती की मौत का कारण क्या है, यह भी अज्ञात है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा युवती की मौत कैसे हुई.
चोट का निशान नहीं
फिलहाल देखने में तो किसी तरह का कोई चोट या घाव के निशान युवती के शरीर पर दिखाई नहीं दिया. हालांकि, सवाल यह भी है कि क्या युवती की पहचान मिटाने की कोशिश की गई है. बता दें कि युवती के पास कोई भी कागज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान ना हो पाए.
पहले भी मिला था शव
इससे पहले भी साहिबाबाद इलाके में एक युवती का शव सूटकेस में मिला था. जिसका आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. उससे पहले भी लोनी में इसी तरीके से एक महिला का शव मिल था. उसका भी अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. ऐसा लगने लगा है कि गाजियाबाद शवों का डम्पिंग ग्राउंड बनता जा रहा है. आराम से यहां हत्या करके शव फेंके जाते रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ेंः
सोनभद्रः दलित महिला से गैंगरेप, तीन भाइयों पर रेप का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी
प्रयागराजः हाथरस मामले पर मचे कोहराम के बीच क्या है महिला सुरक्षा के दावों की जमीनी हकीकत ?