UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad News) साइबर पुलिस लगातार साइबर अपराध करने वालों की धरपकड़ में लगी है. गाजियाबाद पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में त्वरित कार्रवाई की है. फर्जी दस्तावेज के आधार पर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इस पूरे मामले का खुलासा साइबर सीओ प्रभारी अभय कुमार मिश्रा ने किया. गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र, फर्जी आधार कार्ड फर्जी सिम के आधार पर बैंक खाता खुलवाकर, जीएसटी नंबर के द्वारा फर्जी कंपनी केमिकल सप्लाई के नाम पर ठगी की गई. जो केमिकल व्यवसाय से रजिस्टर्ड कंपनियां थी यह उन्हें कॉल किया करते थे नंबर विदेशी लगता था यह उन कंपनियों से कहते थे कि हिंदुस्तान में हमारी कंपनी का व्यक्ति है, जो आपकी कंपनी को वेरीफाई करेगा उसी के नाम पर यह पैसे डलवा लेते थे लोगों के साथ ठगी करते थे.
तीनों अपराधी नाइजीरियन लोगों के साथ मिलकर करते थे साइबर अपराध
यह गैंग विदेशी मूल के नाइजीरियन लोगों के साथ मिल साइबर अपराध करते थे. इनका एक साथी जो मुख्य अभियुक्त है फरार चल रहा है साथ ही पुलिस ने इनके पास से फर्जी दस्तावेज में लैपटॉप भी बरामद किया है पुलिस के द्वारा इन लोगों के द्वारा इन दस्तावेजों से खुलवाए गए 11 बैंक खातों से लगभग 4 करोड़ रुपए की धनराशि की जानकारी हासिल की है पुलिस द्वारा लगभग 9 लाख रुपए की बैंक में पड़ी जमा धनराशि को फ्रिज किया गया है साथ ही पुलिस का कहना है कि इस पूरे गैंग में शामिल और लोगों की तलाश की जा रही है और जल्द ही और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.
अभय मिश्रा सीओ साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि साइबर अपराध करते थे तीनों बदमाश
अभय मिश्रा सीओ साइबर सेल प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल को शिकायत मिली थी जिसमें हमारे यहां दो एफआईआर हुई थीं, उसकी जब इन्वेस्टिगेशन की गई तो ज्ञात हुआ कि सुरेन्द्र नाम का व्यक्ति है जिसके फर्जी आधार कार्ड के जरिए खाते खुलवाए गए, जिसमें इनके द्वारा केमिकल सप्लाई के नाम पर विभिन्न रोग के लिए जो केमिकल्स आते हैं, उनकी सप्लाई के नाम पर एक जगह लगभग 24 लाख की और दूसरी जगह लगभग 8.50 लाख की ठगी की गई, इसमें जब टीम ने काम किया तो दो लोग और पकड़े गए जिन्होंने सुरेन्द्र के फर्जी आधार कार्ड बनवाने में मदद की, सुरेन्द्र नाम के इस व्यक्ति के 15 बैंक अकाउंट के बारे में ज्ञात हुआ है जिसके अभी तक 4 अकाउंट में ट्रांजेक्शन दिखी है, बाकी अन्य खातों की डिटेल की जानकारी ली जा रही है, इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
सीएम योगी का बड़ा एलान, प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर बनेंगे 100 बेड के अस्पताल
हरदोई पुलिस के साथ मुठभेड़ में पकड़े गए चार लुटेरे, लूट के जेवर, तमंचे और कारतूस हुए बरामद