(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad Rape Case: चाय में नशीली दवा देकर दारोगा ने कवयित्री से किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
Ghaziabad Crime News: पीड़िता के मुताबिक आरोपी दारोगा ने धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की तो वो उसे जान से मार देगा. वो पुलिस में एसआई है इसलिए पुलिस भी उसकी नहीं सुनेगी.
Ghaziabad Rape: गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में एक दारोगा पर कवयित्री को चाय में नशीली दवा खिलाकर रेप (Rape) का आरोप लगा है. आरोप है कि दारोगा ने बेहोशी हालत में पीड़िता के साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो (Video) बना लिया. जिसके बाद इस वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर वो महीनों तक उसका रेप करता रहा. इस दौरान जब वो गर्भवती हो गई तो दारोगा ने उसका अबॉर्शन भी कराया. इस मामले में आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
आरोपी दारोगा का नाम अक्षय मिश्रा हैं. जो डीसीपी ग्रामीण के पीआरओ पद पर तैनात था. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि 25 अप्रैल 2022 को वो डासना पेट्रोल पंप के पास अपने घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी, तभी अक्षय मिश्रा वहां पहुंचा और उसने कवयित्री से वहां खड़े होने की वजह पूछी. अक्षय को पुलिस की वर्दी में देखकर पीड़िता ने अपने घर जाने की बात बताई, जिसके बाद दारोगा ने उसका नाम और फोन नंबर पूछा तो उन्होंने सारी जानकारी दे दी.
चाय में नशीला पदार्थ देकर रेप
पीड़िता के मुताबिक इसके बाद दारोगा अक्सर उसे फोन कर बात करने लगा. इसके बाद घर में अकेले होने का फायदा उठाकर 4 मई को दारोगा उसके घर आया और चाय पीकर चला गया. इसके बाद वो तीन बार चाय पीने आया. इसी बीच एक बार जब वो नाश्ता लेने रसोई में गई तो उसने पीड़िता की चाय में नशीली दवा डाल दी, जिससे चाय पीकर वो बेहोश हो गई. जिसके बाद आरोपी ने उससे रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. कवयित्री को जब होश आया तो उसने इसका विरोध किया. जिसके बाद अक्षय मिश्रा ने वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी.
अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
पीड़िता के मुताबिक इस वीडियो के आधार वो लगातार उसे ब्लैकमेल कर उससे सात महीनों तक रेप करता रहा. इस बीच एक बार वो प्रेगनेंट भी हो गई तो आरोपी ने जबरन उसका अबॉर्शन करवा दिया और उसे शादी का झांसा भी दिया, लेकिन जब भी वो शादी की बात करती तो उससे टाल-मटोल करता था. आरोपी ने उसे धमकी दी अगर उसने शिकायत की तो वो उसे जान से मार देगा. आरोपी ने कहा कि वो पुलिस में एसआई है. उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा, पुलिस उसकी बात नहीं सुनेगी.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद अक्षय मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. आरोपी दारोगा को डीसीपी ट्रांस हिंडन डा. दीक्षा शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.