Ghazibad News: नवजात बच्चे के अपहरण की घटना का सफल अनावरण और अपराधियों की गिरफ्तारी स्वाट टीम थाना कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा. गाजियाबाद थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा बीती 5 जुलाई को एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद से 4 माह के नवजात बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर दिया गया है.
इस मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 10 घंटे के भीतर घटना का सफल अनावरण किया और नवजात बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया फरार अभियुक्त लतीफ अभियुक्ता फूलाबाई का प्रेमी था. फूलबाई के पास रहने वाली श्रृष्टि को 4. माह पूर्व बच्चा हुआ था. जब से ही लतीफ और फूलबाई की नजर बच्चे पर थी.
16 वर्षीय कविता भी योजना में शामिल
फूलबाई ने अपनी बेटी कविता को इलाज के लिए ऑटो में भेजा था. पहले से ही योजना के तहत ऑटो चालक लोकेश भी इस षड्यंत्र में शामिल था. ऑटो में पहले से ही महिला सविता बैठी थी. जब ऑटो एमएमजी अस्पताल के गेट पर पहुंचा तो पर्ची कटाने के लिए भीड़ होती है. ऑटो ड्राइवर लोकेश ने बोला आप पर्ची कटा के आ जाओ बच्चा यही रहने दो. 16 वर्षीय कविता पहले से योजना में शामिल थी. उसने सृष्टि को बोला की बच्चा ऑटो में ही रहने दो. जिसके बाद महिला ने बच्चे को कविता को दे दिया जो पहले से ही ऑटो में बैठी थी.
एक युवक और चार महिला गिरफ्तार
योजना के अनुसार फूलबाई की बेटी ने बच्चा ऑटो में बैठी हुई महिला को दे दिया. जिसके बाद बच्चा अपहरण करके लोकेश और सविता बच्चे को चोरी करके अपने घर संजय नगर ले गई. जिसके बाद बच्चा चोरी करके बेचने की प्लानिंग करने लगे. नवजात बच्चे को बरामद करने के बाद उसे तुरंत उसकी माँ को सौंप दिया गया. इस अपराध को अंजाम देने वाले 1 पुरुष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों के साथ-साथ टैम्पू (नंबर UP14CT4262)और टैम्पू चालक को भी हिरासत में लिया गया है. वही इस से पहले भी इन लोगों ने मधुबन बापू धाम थाने की झुगियो से बच्चे को चोरी किया था.
ये भी पढ़ें: Basti News: न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा परिवार, आईजी से की मुलाकत, जानें पूरी डिटेल