गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद की पुलिस ने बदमाशों पर निगरानी बनाए रखने के लिए ऑपरेशन दस्तक शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत जिले के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों का लगातार वेरिफिकेशन किया जाएगा. ऑपरेशन के पहले दिन पुलिस ने एक दिन में 40 दुर्दांत अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है. पुलिस ने उन पुराने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों का वेरिफिकेशन शुरू किया है जो पहले संगीन अपराधों में लिप्त रहे थे.


ऑपरेशन दस्तक के तहत होगी बदमाशों की निगरानी
दरअसल, ऐसे बदमाश जो संगीन अपराध करते हैं और फिलहाल वो बाहर हैं या जमानत पर हैं. उनकी निगरानी काम काम इसी ऑपरेशन के तहत किया जाएगा. इसके तहत हिस्ट्रीशीटर बदमाश के घर बीट कांस्टेबल जाएगा और जानकारी जुटाएगा. बदमाश के बारे में पता लगाया जाएगा कि वो क्या कर रहा है? किम काम में लगा हुआ है?


पहले दिन 40 बदमाशों की हिस्ट्री शीट खुली
गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन के पहले दिन 40 नई हिस्ट्री शीट खोली है. इसमें से 27 बदमाश ऐसे हैं जो रहते तो गाजियाबाद में है, लेकिन उनका अपराधिक कार्य क्षेत्र दिल्ली है. पुलिस ने हत्या के सात बदमाशों, लूट के 22 लूट और चोरी के 11 बदमाशों की हिस्ट्री शीट खोली.
बतादें कि गाजियाबाद पुलिस जनवरी 2020 से अब तक कुल 380 अपराधियो की हिस्ट्री शीट खोल चुकी है. फिलहाल गाजियाबाद में कुल 1400 हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं.


विफल साबित हो रहे गाजियाबाद पुलिस के प्रयोग
गाजियाबाद पुलिस बेशक अपराधों को रोकने के लिए नए प्रयोग कर रही हो, लेकिन फिलहाल उसके यह प्रयोग विफल ही साबित हो रहे हैं. इसका कारण है कि गाजियाबाद में अब तक हाल-फिलहाल की घटनाओं में जो लोग पकड़े गए हैं. वह फर्स्ट टाइम ऑफ अंडर थे. ऐसे में पुराने बदमाशों की निगरानी रखना अहम हो सकता है.


ये भी पढ़ें:



कानपुर: कूड़े के ढेर में जोरदार धमाका, कोई हताहत नहीं, मौके पर आला अधिकारी


अयोध्या: रामलला के भव्य मंदिर के लिये पुष्कर से आई 1008 धार्मिक स्थलों की रज