Dasna Temple Mahant Yati Narsinghanand Saraswati: विवादों में घिरे रहने वाले महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand Saraswati) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. गाजियाबाद पुलिस ने डासना देवी मंदिर (Dasna Devi Temple) के महंत यति नरसिंहानंद गिरी पर गुंडा एक्ट (Gunda Act) लगाने की पूरी तैयारी कर ली है. गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद नंद गिरी पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए दूसरी बार फाइल भेजी है. इससे पहले 2016-17 में फाइल भेजी गई थी. महामंडलेश्वर पर अलग-अलग जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से गाजियाबाद में 13 मुकदमे मौजूदा समय में चल रहे हैं.
अलग-अलग धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे
यति नरसिंहानंद गिरी पर महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हुए हैं. ज्यादा जानकारी देते हुए गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि महंत पर 13 मुकदमे दर्ज हैं. गुंडा एक्ट की फाइल बनाकर प्रशासन को भेज दी गई है. फाइल एसडीएम के पास है. वहां से फाइल लौटकर एसपी देहात के पास आएगी, उसके बाद जिलाधिकारी को भेजी जाएगी.
प्रशासन को भेजी गई फाइल
पुलिस अधिकारियों ने गुंडा एक्ट की फाइल बनाकर प्रशासन को भेजी है. एसडीएम के पास फाइल पहुंच गई है. यहां से मजिस्ट्रेट गुंडा एक्ट लगाने पर निर्णय लेंगे. मजिस्ट्रेट धाराएं देंगे, उसके बाद गुंडा एक्ट लगाएंगे. यदि फाइल में कोई कमी होगी तो पुलिस को वापस भेजी जाएगी.
पहले भी गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए भेजी गई थी फाइल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2016-17 में यति नरसिंहानंद के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने के लिए फाइल प्रशासन के पास भेजी गई थी लेकिन उस दौरान गुंडा एक्ट की कार्रवाई नहीं की गई थी. इस बार भड़काऊ भाषण देने, बार-बार माहौल खराब करने, पुलिस पर दबाव बनाने, पुलिस को गलत साबित करने और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने समेत अन्य मुकदमों को आधार बनाया है.
छवि खराब कर रही है पुलिस
इस बीच यति नरसिंहानंद ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के अधिकारियों ने मेरी हत्या का पैसा ले लिया है. मेरे ऊपर कोई भी आपराधिक मुकदमा नहीं है, किस आधार पर पुलिस गुंडा एक्ट लगा रही है. हमारे ऊपर सभी मुकदमे ऐसे हैं जो धार्मिक स्थलों पर गया हूं. मैं योगी आदित्यनाथ से भी लड़ा और उनके कार्यक्रम में गया. वहां भी मेरे पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. पुलिस नाकाम है, इसलिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है. मेरे पर केवल तीन मुकदमे चल रहे हैं. लेकिन, पुलिस मेरी पुलिस छवि खराब कर रही है.
ये भी पढ़ें: