Indecent Remarks on VK Singh: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में केंद्रीय मंत्री और सांसद जनरल वीके सिंह (VK Singh) के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. केंद्रीय मंत्री के समर्थकों ने इस मामले में थाना अंकुर विहार क्षेत्र में पांच लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


खबर के मुताबिक ये घटना दस अक्टूबर की है जब केंद्रीय मंत्री वीके सिंह गाजियाबाद की अंकुर विहार कॉलोनी में आए थे. केंद्रीय मंत्री के समर्थकों के अनुसार, इस दौरान यहां रहने वाले कुछ युवकों ने वीके सिंह की सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. समर्थकों ने सोशल मीडिया पर की गई इन टिप्पणियों पर विरोध जताया है और अब आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. 


वीके सिंह पर अभद्र टिप्पणी का मामला
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के समर्थक और अंकुर विहार कॉलोनी में ही रहने वाले शिकायतकर्ता प्रशांत झा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर्ड जनरल वीके सिंह गत दस अक्टूबर को उनकी अंकुर विहार कॉलोनी में आए थे. इस दौरान उनके मोहल्ले के रहने वाले कुंदन, राधे-राधे, मनीष शर्मा और पंकज परिमलसमेत कुछ युवकों ने वीके सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
 
समर्थकों ने दर्ज कराई शिकायत
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी युवकों ने न सिर्फ वीके सिंह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की बल्कि उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है. उन्हें अपशब्द कहे गए, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. वीके सिंह पर की गई टिप्पणियों को लेकर उनके समर्थकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि इस तरह की हरकतों से उन्हें ठेस पहुंची है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. 


इस मामले में अब अंकुर विहार थाना क्षेत्र में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवकों को तलाश करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है. सोशल मीडिया पोस्ट को भी संज्ञान में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


UP Politics: 'क्या नौटंकी करने गए थे..', JPNIC का गेट फांदकर गए अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का हमला