Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में 17 अप्रैल को एक शख्स की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है. उसका शव पास के जंगल में पड़ा मिला था. मृतक की शिनाख्त भोपुरा निवासी संजय कुमार के तौर पर हुई थी. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस हत्या के मामले में पहले पुलिस ने शक के आधार पर लेबर से हुए विवाद में हरेराम नाम के शख्स को नामित किया था लेकिन जब जांच की तो हत्या की कुछ और वजह सामने आई. 

 

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की थी. जिसके बाद हर हत्या से जुड़े हर साक्ष्य को जुटाया गया. संजय की हत्या के मामले में पुलिस ने पहले लेबर विवाद की वजह से हरेराम को पकड़ा था. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई पूरा मामला खुलता चला गया. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि हत्या का मास्टरमाइंड मनोज नाम का शख्स है जो संजय के दोस्त का दामाद है. दरअसल मनोज अपनी ही साली से शादी करना चाहता था, लेकिन संजय के कहने पर उन्होंने शादी से इनकार कर दिया. जिसके बाद मनोज ने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया.
  

 

भाड़े के शूटरों से कराई हत्या
पुलिस के मुताबिक मनोज ने संजय महतो को मारने के लिए बिहार से भाडे पर शूटर बुलाए. उसे मारने के लिए दो लाख 20 हजार की राशि तय हुई. इनमें से एक लाख रुपये उसने बतौर एडवांस दिए. 17 अप्रैल को जब संजय ड्यूटी से घर लौट रहा था तो ये शूटर उसे पीछे लग गए और कृष्ण विहार फेस टू के जंगल के पास पहुंचते ही पिस्टल से सीने पर गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए. जबकि मनोज उस समय गुड़गांव में था. हत्या के बाद मनोज बाकि बची राशि पेटीएम के जरिेए भेज रहा था.

 

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मास्टरमाइंड मनोज और भाड़े के दोनों शूटर मनीष और विद्यानंद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस संबधित धाराओं में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.