Ghaziabad Loot: यूपी के गाजियाबाद जनपद के शालीमार गार्डन इलाके में 30 जून को ज्वैलर के साथ हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मंगलवार को चैकिंग के दौरान पुलिस की तीन बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया, हालांकि तीसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया, लेकिन दो-ढाई घंटे के बाद ही थाना टीला पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद वो पकड़ा गया. पुलिस ने लूट का शत प्रतिशत सामान बरामद कर लिया है.
मंगलवार की शाम पुलिस चैकिंग के दौरान तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की. खुद को घिरता देख इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों पुलिस की गोली से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. जबकि इनका तीसरा साथी भागने में सफल रहा, लेकिन वो ज्यादा देर नहीं बचा. पुलिस के अलर्ट के बाद थाना टीला पुलिस ने तीसरे आरोपी को घेर लिया और मुठभेड़ कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
लूट का शत-प्रतिशत सामान बरामद
डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून को शालीमार गार्डन में एक ज्वैलर के साथ लूट की घटना कारित की गई थी. कल चेकिंग के दौरान 3 संदिग्ध एक बाइक से भाग रहे थे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में 2 अभियुक्तों को गोली लगी है और एक अन्य अभियुक्त फरार हो गया. बाद में तीसरे अभियुक्त को भी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इनसे लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है.
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों से लूट के सोने-चांदी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को 3 किलो 400 ग्राम चांदी और करीब 9.45 लाख रुपये के सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. जिसे उन्होंने दिल्ली के ज्वैलर को बेच दिया था. लूट का खुलासा करने वाली टीम को दस-दस हजार की नगद राशि इनाम दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक इनमें से दो आरोपी गौतमबुद्ध नगर और एक अभियुक्त खोड़ा का रहने वाला है जबकि चौथा अभियुक्त जिन्होंने सोने चांदी का सामान खरीदा था वो दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस को इनके पास से अवैध असलहा, कारतूस व चोरी की 1 मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें- UP: आजम खान भड़काऊ भाषण मामले में बहस पूरी, इस तारीख को आएगा MP-MLA कोर्ट का फैसला