(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाजियाबाद पुलिस ने हाई प्रोफाइल चोरी का किया खुलासा, 46 लाख की कीमत की 125 घड़ियां बरामद
UP News: गाजियाबाद पुलिस ने तीन करोड़ रुपये की घड़ियों की चोरी का खुलासा करते हुए 46 लाख रुपये की कीमत की 125 घड़ियां बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस ने तीन करोड़ रुपये की घड़ियों की चोरी का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से पुलिस ने 125 घड़ियां बरामद की है जिनकी कीमत 46 लाख रुपये बताई गई है. थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में 10 अगस्त की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया था जिसका CCTV वीडियो सामने आया था. यह चोर नोएडा सेक्टर 63 में पिछले 20-22 दिन से किराए से रह रहे थे.
पूछताछ में अभियुक्त संतोष कुमार जायसवाल ने बताया घोड़ा शहर में ठेले पर मुर्गी मछली फ्राई बेचने का काम करता है लेकिन इस व्यापार में ज्यादा पैसा नहीं मिल रहा था. घोड़ा में चोरों के कई गैंग चलते हैं इसलिए गिरोह में यह शामिल हो गया. इस गिरोह में सचिन मिश्रा के गिरोह से संपर्क होने पर गैंग के साथ उत्तराखंड राज्य में ज्वालापुर हरिद्वार में मोबाइल के शोरूम में चादर लगाकर शटर उखाड़ कर मोबाइलों की चोरी की थी.
46 लाख रुपये की 125 घड़ियां बरामद
रोहित पासवान भी इसी कड़ी का एक और नाम है, जो ठेले पर मुर्गा बेचने से शुरू कर चोरियों की जटिल दुनिया में समा गया. नेपाल से लेकर भारत के अलग-अलग राज्यों तक, इनके गिरोह ने हर जगह चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से टीसोट, सिटीजन, गेस, बालमैन, जीसी, सेकियो, वर्साचे, टाइटन, विक्टोरिनॉक्स, बोल्ड, लॉन्गिंस और मोवाडो जैसी नामी कंपनियों की कुल 125 घड़ियाँ बरामद की गईं हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 46 लाख रुपये है.
अपराध की दुनिया के ये दोनों सितारे अपने खौफनाक मंसूबों के तहत कई राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. संतोष कुमार जायसवाल के खिलाफ उत्तराखंड में दो, राजस्थान में एक और गाजियाबाद में एक मामला दर्ज है, जबकि रोहित कुमार पासवान के खिलाफ महाराष्ट्र और गाजियाबाद में दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश भी कर रही है, जिनसे और घड़ियां बरामद करने की कोशिश की जाएगी. वही बाकी के आरोपी नेपाल भाग गए है. पुलिस ने जल्द ही इन आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है.