Ghaziabad News: साइबर क्राइम के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस की खास मुहिम, लोगों को ऐसे किया जा रहा है जागरुक
UP News: गाजियाबाद में साइबर क्राइम की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया और लोगों से इसके प्रति सजग रहने को कहा गया.
Ghaziabad Police Cyber Crime Control: गाजियाबाद में साइबर क्राइम (Cyber) की घटनाओं में बहुत ही तेज़ी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में पुलिस साइबर अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरुक किया जाए और इस तरह के अपराधों को कम किया जा सके. यही नहीं प्रदेश स्तर पर भी एक बहुत बड़ा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
साइबर क्राइम पर लगाम के लिए जागरुकता जरुरी
बढ़ते साइबर क्राइम अपराध को रोकने और साइबर की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गाजियाबाद के आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय सुरक्षा साइबर अपराध से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें साइबर एक्सपर्ट पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह पहुंचे. उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ये कार्यक्रम चलाए जा रहा है जिसके तहत कॉलेजों में ये जानकारी दी जा रही है कि बच्चे कैसे साइबर अपराध से बचें. साइबर एक्सपर्ट त्रिवेणी सिंह ने कहा सभी साइबर अपराध को लेकर सतर्क रहे और अपने दस्तावेज, ओटीपी, ईमेल, आईडी पासवर्ड की जानकारी किसी को भी न दें.
बढ़ रही हैं साइबर क्राइम की घटनाएं
त्रिवेणी सिंह ने कहा कि लगातार साइबर अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. पुलिस उनसे निबटने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है. प्रदेश के दिल्ली एनसीआर से जुड़े हुए जिले जैसे नोएडा, गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र के अन्य जनपद साइबर क्राइम पर लगातार पुलिस ने कार्य किया है. दिल्ली के आसपास वाले क्षेत्रों में साइबर अपराध करने वाले अपराधियों को दबोचा भी है और लोगों को अपने साथ साइबर क्राइम ना हो इसके लिए जागरुक भी किया है. उन्होंने कहा कि इन अपराधियों के खिलाफ उनकी मुहिम जारी रहेगी.
यूपी पुलिस ने शुरू की मुहिम
उत्तर प्रदेश के 1600 पुलिस स्टेशन में साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए हेल्पडेस्क साइबर क्राइम के लिए खोले गए हैं. कई पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम के खोले गए हैं. लखनऊ के हेडक्वार्टर में 18 पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम के लिए मौजूद हैं. पुलिस की कोशिश है कि व्यापारियों और रिटायर्ड फौजियों समेत तमाम कंपनियों में ऐसा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-