UP News: शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस धर-पकड़ कर रही है. गाजियाबाद (Ghaziabad) में इन दिनों लगातार पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो रहा है. सोमवार को ही पहले गाजियाबाद के देहात क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें चैन स्नैचिंग और लूट करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया. इसके कुछ देर बाद ही सिटी क्षेत्र ट्रांस हिंडन (Trans Hindon) में भी सीओ अभय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.


क्या बोले एसपी सिटी
वहीं 18 घंटे में तीन मुठभेड़ हुई है, पहली मुठभेड़ सिटी क्षेत्र में हुई. इस दौरान एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया जिसके ऊपर 15000 रूपए का इनाम था और 2 साल से भगोड़ा चल रहा था. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के नीति खंड में पुलिस चेकिंग कर रही थी.



चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रुकने  के लिए कहा गया, लेकिन पुलिस को देखकर वह कनावली नहर की तरफ भागा. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की. अपने आप को घिरता देख पुलिस पर उसने फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लग गई.


23 मुकदमों में है आरोपी
सिटी एसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला मनोज उर्फ मोनू एक शातिर अपराधी है. जिसके ऊपर 23 मुकदमे दर्ज हैं. कई घटनाओं में यह लिप्त था. 2 साल से यह भगोड़ा चल रहा था. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है. जिसके पास से अवैध तमंचा कारतूस और बाइक बरामद की है. पुलिस की वैधानिक कारवाई जारी है.


ये भी पढ़ें-


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक


UP Corona Update: पिछले 48 घंटे में कोरोना के 305 नए मामले आए सामने, अबतक इतने लोगों को लगी वैक्सीन