Ghaziabad News: पूरे देश में आज दशहरे का त्यौहार मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में हर साल दशहरे पर मेले और बड़े बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसे लेकर लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस  हमेशा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करती है. इस साल भी दशहरे के मौके पर गाजियाबाद में मेले, बड़े-बड़े कार्यक्रमों और साथ ही दुर्गा पूजा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. आज दशहरा के साथ-साथ जुम्मा भी है जिसके कारण पूरे इलाका काफी संवेदनशील बन जाता है. जिसको लेकर आज आईजी मेरठ प्रवीण कुमार गाजियाबाद पहुंचे. वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.


दशहरा और जुम्मे को लेकर कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था


आज दशहरे के साथ जुम्मे की नवाज भी अदा की जा रही है. जिसको लेकर पुलिस ने सुख और शांति का माहौल बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया है. गाजियाबाद के संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स बल तैनात किया गया है. क्योंकि गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन चल रहा है, दूसरी ओर जुम्मे की नवाज है और साथ ही साथ दशहरे का त्यौहार भी है. गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में दुर्गा पूजा एवं विसर्जन का कार्यक्रम हो रहा है. जिसके चलते गाजियाबाद का माहौल किसी भी तरह से ना बिगड़े इसके लिए आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया है.


एक ओर यूपी में होने वाले चुनाव का माहौल भी अभी सिर चढ़कर बोल रहा है ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसे लेकर गाजियाबाद पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क है. इसलिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार ध्यान दे रही है. इसके अलावा आज दशहरे के दिन आमतौर पर लोगों की छुट्टियां होती हैं. लोग बाजारों में खरीदारी करने भी जाते हैं जिसके चलते गाजियाबाद के बड़े-बड़े मुख्य बाजारों में जाम लगने की समस्याएं आज के दिन देखी जाती है. ऐसे में गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस सुबह से ही पूरी तरह से तैयार है. गाजियाबाद के बड़े-बड़े चौराहों और बड़े बड़े बाजारों के आसपास किसी भी तरह का जाम ना लगे उसके लिए भी मास्टर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.


उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से त्यौहारों को लेकर सतर्क हैं और सभी इलाकों में ध्यान दिया जा रहा हैं. गाजियाबाद का बहुत बड़ा इलाका देहात क्षेत्र में भी आता है. ऐसे में देहात क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ किसी भी तरह से माहौल ना बिगड़े इसके लिए देहात एसपी डॉ ईरज राजा ने भी काफी तैयारियां की हैं. जिसके तहत वह अपने पूरे देहात इलाकों को संभाल रहे हैं. गाजियाबाद के देहाती इलाक़े की हर एक गतिविधि पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


20 नवंबर से शीतकाल के लिए बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, दशहरे के मौके पर हुआ एलान


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर बोले- 27अक्टूबर को मऊ में महापंचायत, यूपी चुनाव के लिये होगी गठबंधन की घोषणा