Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह लक्ष्य तंवर की संपत्तियों को कुर्क करेगी, जिसने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों पर लोगों को बैंकों से 300 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिलाने में मदद की थी. पुलिस अधीक्षक (शहर) निपुण अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को एक रिपोर्ट भेजी है और संपत्तियों को कुर्क करने के लिए उनकी मंजूरी का इंतजार कर रही है.


21 संपत्तियों की पहचान की जा चुकी है
पुलिस अधीक्षक (शहर) निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तंवर की 21 संपत्तियों की पहचान की है. पुलिस के मुताबिक तंवर ने बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से जाली दस्तावेजों पर लोगों को कर्ज दिलाने में मदद की.


कई मामले दर्ज हैं
बता दें कि कुछ हफ्ते पहले लक्ष्य तंवर द्वारा फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था. इसे लेकर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. उसपर दर्जनों मामले दर्ज हैं. उसपर फर्जीवाड़े के कई मामले हैं और वह लोन माफिया के नाम से जाना जाता है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था. कई अन्य लोगों पर भी मामले दर्ज किए गए थे. जांच एसआईटी कर रही है. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: पीएम मोदी पर बयान से खफा बीजेपी नेताओं ने अखिलेश यादव को घेरा, ताबड़तोड़ हमले किए


Bihar Panchayat Election Result Live Updates: सीतामढ़ी से आया मुखिया का परिणाम, जानिए कहां से हुई किसकी जीत