UP के इन इलाकों के लोगों को ट्रेन पकड़ने नहीं आना पड़ेगा नई दिल्ली, अब यहां से मिलेगी रेल गाड़ी
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को रिडेवलप किया जाएगा. यात्रियों को समस्या को देखते हुए जल्द 450 करोड़ की लागत से स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. स्टेशन के रिडेवलप से 4 शहरों को लाभ मिलेगा.

Ghaziabad News: भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. बावजूद इसके यूपी के 4 ऐसे शहर जहां के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है. लेकिन अब इस मुसीबत से छुटकारा मिलने वाला है. जल्द ही यूपी के 4 शहर के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. ऐसे में लोगों के पैसे और समय दोनों का बचत होगा.
यात्रियों की समस्या को देखते हुए एनसीआर में दूसरे सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद को रिडेवलेप किया जा रहा है. ये स्टेशन दिल्ली-हावड़ा लाइन पर पड़ता है. आपको जानकार हैरानी होगी कि इस स्टेशन से रोजाना तकरीबन 400 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. जिसमें से 200 से ज्यादा ट्रेनों का ठहराव भी होता है. रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताए कि गाजियाबाद स्टेशन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को रिडेवलप करने से आसपास के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
किन चार शहरों को मिलेगी राहत
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के रिडेवलप से उत्तर प्रदेश के 4 शहर गाजियाबाद, ट्रांस हिंडन, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को राहत मिलेगा. यहां के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है. जिस वजह से लोगों का पैसा और समय दोनों अधिक लगता है. इस समय गाजियाबाद स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव है, जिस वजह से लोग 30 से 40 किलोमीटर दूर दिल्ली जाकर ट्रेन पकड़ते हैं. ऐसे में स्टेशन के रिडेवलप होने से इन चार शहरों के लोगों को गाजियाबाद स्टेशन से ही ट्रेन मिल जाएगी. यात्रियों की संख्या बढ़ने से यहां पर ट्रेनों का ठहराव भी होगा.
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को रिडेवलप करने में करीब 450 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. दिल्ली के बाद एनसीआर का ये दूसरा सबसे बड़ा स्टेशन होगा. स्टेशन में प्रवेश द्वार, प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टिकट बुकिंग रूम, टॉयलेट, लिफ्ट, स्टेशन पर आवागमन के लिए द्वारा, फूड कोर्ट और अन्य चीजें को निर्माण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- संभल में महिला प्रोफेसर ने प्राचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, प्रिंसिपल और परीक्षा प्रभारी पर केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

