UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित गाजियाबाद (Ghaziabad) में रविवार रात एक पुलिस मुठभेड़ हुई. देर रात हुई ये पुलिस मुठभेड़ जनपद के राज नगर एक्सटेंशन (Rajnagar Extension) इलाके में हुई. मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10.15 बजे की ये घटना हुई है. जिसमें चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


क्या बोले एसपी?
इस घटना की जानकारी गाजियाबाद के सिटी एसपी निपुण अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि जनपद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में रात करीब 10.15 बजे पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस के ओर से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसकी पहचान कर ली गई है. उसकी पहचान दिल्ली निवासी संतोष यादव के रूप में की गई है. 



Lucknow News: दरोगा बनने के लिए 1 मिनट में दिए 40 सवालों के जवाब, पुलिस ने किया 18 लोगों को गिरफ्तार


क्या हुआ बरामद?
गाजियाबाद के सिटी एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और हरियाणा में लूट, चोरी समेत करीब 29 से अधिक मामले दर्ज हैं. बदमाश के पास से 315 बोर की एक पिस्टल और एक चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसके कारण उसे इलाज के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में संजीव माहेश्वरी पर चला प्रशासन का डंडा, 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क