गाजियाबाद: किसान आंदोलन का आज 99वां दिन है. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने एबीपी गंगा से खास बातचीत की. राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन को 100 दिन पूरे होने वाले हैं. आंदोलन आगे भी लंबा चलेगा. राकेश टिकैत ने बताया कि राजस्थान पंचायत में मंच से एक बात कही थी की युवाओं के पास रोजगार नहीं है युवा बैरिकेडिंग तोड़ने की तैयारी कर लें.
गर्मी की चल रही है तैयारी
टिकैत ने कहा कि,''हमने यही कहा है कि खेत से ही रोजगार पैदा करते हैं. नागौर में पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी और बहुत ही दूर-दूर वाहन खड़े कर रखे थे.'' एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ रहे हैं. हम फिलहाल राजनीति से दूर हैं, वहीं, गर्मी की तैयारी भी चल रही है, छप्पर लगाए जा रहे हैं, कूलर आने वाले हैं.
पार्लियामेंट जाकर फसल बेचेंगे
राकेश टिकैत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार कहीं खो गई है. सरकार ने एक नई मंडी का पता लगा दिया है. पार्लियामेंट में पता लग गया है कि नई मंडी पार्लियामेंट है. अगर हमसे ये अपनी फसल कहीं भी बेचने की बात कर रहे हैं तो हम पार्लियामेंट जाकर ही फसल बेचेंगे.
बीजेपी को हराने जाएंगे
टिकैत ने कहा कि हमारी पंचायत राजस्थान और मध्य प्रदेश के रीवा, जबलपुर, उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बलिया और कर्नाटक में होगी. बंगाल में हम होली के बाद ही जाएंगे. बीजेपी जहां चुनाव लड़ेगी उसे हराने जाएंगे. हम बंगाल के किसान की लड़ाई लड़ने जाएंगे.
ये भी पढ़ें: