Rapid Rail: देश की पहली रैपिड ट्रेन (Rapid Train) चलने के लिए तैयार है. ये ट्रेन गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद से दुहाई डिपो (Duhai Depot) तक चलेगी, जिसके लिए अब किराये को लेकर मंथन शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार रैपिड रेल का किराया दो रुपये प्रति किमी से अधिक होगा. साहिबाबाद से दुहाई प्राथमिकता खंड में ट्रायल रन के बीच एनसीआरटीसी (NCRTC) में किराये को लेकर मंथन शुरू हो गया है. रैपिड रेल की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में दो रुपये प्रति किमी किराये की बात शामिल थी. 


एनसीआरटीसी की ओर से फिलहाल आधिकारिक रूप से कमेटी की ओर से रैपिड रेल के किराये की घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है. रैपिड रेल की जब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आई थी तो उसमें दो रुपये प्रति किमी किराये की बात कही गई थी लेकिन अब छह साल बाद बदली परिस्थितियों और 30274 करोड़ के प्रोजेक्ट की लागत को वहन करने के लिए माना जा रहा है कि इस किराये में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. पहले फेस में ये ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच जल्द शुरू होगी.


यूपी सरकार का 16.50 फीसद अंशदान


देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में उत्तर प्रदेश सरकार का 16.50 फीसदी अंशदान हैं, जबकि केंद्र सरकार की और से इस बार बजट में 3596 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. रैपिड रैल के लिए 82 किमी लंबे कॉरीडोर के निर्माण का काम चल रहा है. इसमें से 70 किमी एलिवेटेड कॉरीडोर होगा जबकि 12 किमी जमीन के अंदर कॉरीडोर बनाने का काम किया जा रहा है. एलिवेटेड रोड का 65 फीसद काम हो चुका है वहीं सुरंग का 35 फीसद निर्माण कार्य हो चुका है. 


आधुनिक सुविधाओं से लेस होगी ट्रेन


रैपिड रेल की न्यूनतम रफ्तार 110 और अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा रहेगी. इसमें पैसेंजर्स को हवाई जहाज जैसी शानदार सर्विस मिलेगी. दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन 2025 तक शुरू हो जाएगी. इस पूरे रेलवे कॉरिडोर को 3 खंड में पूरा किया जाना है. इसक पहला खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किलोमीटर लंबा है. इस खंड पर रैपिड रेल को अगले महीने से यात्रा के लिए शुरू किया जाना है. इस खंड पर ट्रैक बनाने का कार्य पूरा हो गया है और अब ओवरहेड इक्विपमेंट लाइन के इंस्टालेशन का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी के दावे पर अखिलेश यादव का जवाब, आजम खान समेत इन नेताओं पर किया बड़ा दावा