Regional Rapid Rail: देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (Regional Rapid Rail) पहले फेज में चलने के लिए तैयार है. इसकी शुरुआत जल्द ही दुहाई रेलवे स्टेशन से साहिबाबाद (Sahibabad) के बीच होगी. वहीं, रैपिड रेल को कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है. दरअसल, रैपिड रेल के दौड़ने से पहले ही कई जगह सेंधमारी शुरू हो गई है. पहले रेलवे ट्रैक की प्लेट्स चोरी हुई तो उसके बाद रेलवे ट्रैक से लाखों का तार चोरी हो गया. चोर कई सौ मीटर तार चुराकर ले गए. इसको लेकर विभिन्न थानों में केस भी दर्ज कराया गया. चोरों ने बिजली और डेटा केबल के तार भी उड़ा दिए. एक बार फिर चोर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. इन अज्ञात चोरों के खिलाफ लिंक रोड  थाना क्षेत्र में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.


गाज़ियाबाद में रैपिड रीजनल रेल ट्रैक में लगातार चोर सेंधमारी कर रहे हैं. इस मामले में डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि पहले भी लिंक रोड थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हुआ है. पहले भी प्लेट्स चोरी के लिए भी मुकदमा दर्ज हुआ था. वैसे स्टेशन की ऊंचाई काफी ज्यादा लेकिन बावजूद इसके चोर प्लेट्स चुरा ले गए. ये प्लेट्स भी काफी भारी थे. बताया जा रहा है कि इस चोरी की घटना में  कोई अंदर का व्यक्ति ही मिला हुआ है. मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही चोरी में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीसीपी (ट्रांस हिंडन) विवेक चंद्र यादव ने बताया कि रैपिड रीजनल रेल चलने से पहले चोर सेंध मारी कर रहे हैं. कई जगह इन तारों को काटा गया है और लाखों की तार चोरी हुई है. 


2025 तक पूरा हो जाएगा रैपिड रेल का काम
इस बीच यूपी के मुख्य सचिव डी.एस. मिश्रा ने रैपिड रेल को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली-मेरठ के बीच बन रहे आरआरटीएस कॉरिडोर का निरीक्षण किया गया है. जल्द ही 17 किलोमीटर के प्रॉयोरिटी कॉरिडोर में बनने वाले पांच स्टेशन का लोकार्पण कर दिया जाएगा. वहीं, 2025 तक मेरठ तक आरआरटीएस कॉरिडोर और मेरठ मेट्रो का काम पूरा हो जाएगा.


य़े भी पढ़ें-


Firozabad News: फिरोजाबाद में प्रधान का तालिबानी फरमान, चोरी के आरोपी को पेड़ से लटका कर नीचे लगाई आग, Video Viral