UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऑनलाइन गेम (Online Game) के जरिए युवकों के धर्मांतरण मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के अलीबाग के एक लॉज से आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो को उसके भाई के साथ ठाणे पुलिस (Thane Police) ने गिरफ्तार किया है. आलमबाग से गिरफ्तार करके शाहनवाज को मुंब्रा पुलिस स्टेशन लाया गया. उससे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान यूपी एसटीएफ भी मौजूद है. आरोपी को यूपी पुलिस को सौंपा जाएगा.


आरोपी शाहनवाज मकसूद खान को धर्मांतरण अधिनियम की धारा 3,5(1) के तहत तलाशने का काम मुंब्रा पुलिस थाना को दिया गया था. पुलिस अधिकारी कुंभार और टीम ने आरोपी और उसके रिश्तेदारों के मोबाइल फोन का तकनीकी विश्लेषण किया. इससे एक सुराग मिला कि आरोपी मुंबई की वर्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में है. फिर वर्ली पुलिस की मदद से तलाशी ली गई लेकिन रात को ही शाहनवाज अलीबाग के लिए निकल गया था. अलीबाग के एक लॉज से करीब 11 बजे स्थानीय पुलिस की मदद से उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया.


आरोपी और पीड़ित की ऐसे हुई थी दोस्ती


आरोपी और पीड़ित लड़के के बीच 2021 की शुरुआत में गेमिंग एप्लिकेशन फोर्ट नाइट के माध्यम से एक-दूसरे को जाना गया. एक-दूसरे से बात करने के लिए डिस्कोड सुविधा के माध्यम से गेम खेलने वाले लोग दोस्ती में बदल गए और फोन लेकर बात करने लगे. दिसंबर 2021 के अंत में कुछ दिनों के बाद वेलोरेंट खेल खेलना शुरू कर दिया. वेलोरेंट गेम खेलते हुए जब वे टारगेट प्लेस आइस-बॉक्स पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले धर्मांतरण की बात की और जाकिर नाइक के भाषण पर चर्चा की. आरोपी अपने आवास पर कंप्यूटर पर गेम खेल रहा था. उसके पास वन प्लस मोबाइल है. आरोपी के घर में आई-पैड और कंप्यूटर है. आरोपी का व्हाट्सएप नंबर और नाम के साथ एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है.


ये भी पढ़ें- Auraiya Silver Loot Case: औरैया चांदी लूट केस को लेकर अखिलेश यादव का BJP पर हमला, कहा- 'सत्ताधारी MP के खिलाफ...'