Ghaziabad School Bus Fire: गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
Ghaziabad School Bus Fire News: रेयान पब्लिक स्कूल की बस में आग लगने की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. ड्राइवर ने बताया कि सीएनजी का सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक आग लग गई.
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक स्कूल बस में आग लग गई. आग लगने के बाद ड्राइवर ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना सिहानी (Sihani Police Station) गेट इलाके के मेरठ रोड (Meerut Road) पर रेयान पब्लिक स्कूल (Reyan Public School) की बस में भीषण आग लग गई. गनीमत रही कि बस में स्कूल के बच्चे नहीं थे. ड्राइवर ने बस को रोका और कूदकर अपनी जान बचाई. आस-पास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. बस चालक कर्मवीर ने बताया कि बस रेयान पब्लिक स्कूल की थी, जिसमें सीएनजी का सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक आग लग गई.
गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में भी गाजियाबाद स्थित डीपीएस स्कूल के बस में आग लग गई थी. छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही डीपीएस की बस में शॉर्ट सर्किट के बाद बैटरी पैनल में आग लग गई थी. इससे बस में धुआं भर गया. आग देखते ही अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला था.
बस से उतरने की जल्दबाजी में गिर गए थे कुछ बच्चे
सीएफओ राहुल पाल ने बताया था कि सूचना पर थाने की टीम के साथ दमकल की गाड़ी को भेजा गया था. बैटरी पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लगी और धुआं भर गया था. हादसे के वक्त बस में 25 बच्चे थे. इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. प्रत्यक्षदर्क्षियों का कहना था कि बस से उतरने की जल्दबाजी में कुछ बच्चे गिर गए लेकिन राहत की बात ये थी कि उन्हें चोट नहीं आई.