UP News: केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. योजना के विरोध में कई राजनीतिक संगठन भी खड़े हो गए हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के महासचिव इंद्रजीत सिंह टीटू (Indrajeet singh titu) ने गाजियाबाद (Ghaziabad) जिला मुख्यालय में योजना के विरोध में ज्ञापन दिया. उन्होंने इस दौरान हमलावर अंदाज में कहा कि तीन दिन देश जल रहा है और प्रधानमंत्री का कोई बयान नहीं आया है.
28 को आरएलडी करेगी बैठक
आरएलडी महासचिव ने कहा कि हमारी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है. अगर सरकार में योजना वापस नहीं लेती है तो देशभर में आंदोलन होगा . 28 तारीख को भी आरएलडी ने मीटिंग बुलाई है. 'अग्निपथ' योजना में केंद्र सरकार ने कोविड की वजह से उम्र सीमा में वृद्धि की है लेकिन हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्यों में ट्रेनों को क्षति पहुंचाई जा रही है. सड़क जाम किया जा रहा है चौकियों में आग लगाई जा रही है और बसों में तोड़फोड़ की जा रही है.
Agnipath Protest: आजम खान बोले- उत्तर प्रदेश जल रहा है, ऐसे हालात से अच्छा राज्य में तानाशाही होती
बीजेपी के प्रवक्ता पर लगाया यह आरोप
इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि केंद्र में कितनी असंवेदनशील सरकार बैठी है. तीन दिन से देश जल रहा है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री का कोई बयान नहीं आया है. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि बीजेपी के पार्टी के प्रवक्ताओं को ही पता नहीं है कि स्कीम के साथ पुरानी भर्ती की प्रक्रिया बरकरार रहेगी या नहीं. उन्होंने पूछा कि इन चार सालों में युवाओं को आप किस तरफ ले जाना चाहते हैं? कोरोना के वक्त युवाओं के लिए एक-एक पल काटना मुश्किल था. वे भर्ती के लिए व्यायाम कर रहे थे और आप उनको 10 लाख रुपए दिखाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं.
आरएलडी महासचिव ने कहा कि जिस तरह इन्हें किसान बिल वापस लेना पड़ा था ठीक वैसे ही हालत इस बार बन रही है. हमारा आग्रह है कि गृह मंत्री और रक्षा मंत्री आगे आकर युवाओं को हिम्मत दें.
ये भी पढ़ें -