Ghaziabad Road Accident: कार को टक्कर मारने वाली स्कूल बस का चालक और मालिक गिरफ्तार, 6 की हुई थी मौत
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) पर हुए सड़क हादसे में आरोपी बस के ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की मानें तो बस का 15 बार ऑनलाइन चालान हुआ था.
Road Accident: गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक कार को टक्कर मारने वाली स्कूल बस के चालक और मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना में कार सवार एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि यह गिरफ्तारी मंगलवार को रिपब्लिक क्रॉसिंग क्षेत्र में की गई.
पुलिस ने बताया कि बस मालिक संदीप चौधरी को नोएडा स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, जबकि बस चालक प्रेम पाल को भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया गया. सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि बस का 15 बार ऑनलाइन चालान हुआ था, जिनमें तीन बार गलत दिशा से गाड़ी चलाने के लिए चालान हुआ था.
इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त ने बताया था, "बस वाला दिल्ली गया हुआ था, दिल्ली से वापस आते हुए गाजीपुर के पास सीएनजी भरवाकर वापस लौट रहा था. कार के लोग मेरठ से आ रहे थे, इन लोगों को दिल्ली जाना था. इस मामले में पूरी गलती बस के ड्राइवर की थी, क्योंकि वो दिल्ली से सीएनजी भरवाने के बाद गलत साइड में आ रहा था."
Atiq Ahmed Case: अतीक-अशरफ मर्डर केस में आज दाखिल हो सकती है चार्जशीट, SIT कर रही है जांच
छह की हुई थी मौत
गौरतलब है कि गाजियाबाद जिले में मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई थी.. इस हादसे में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सुबह छह बजे के आसपास यह हादसा उस समय हुआ.
इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर की ओर से ट्वीट किया था. सीएम योगी के दफ्तर के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया- मुख्यमंत्री ने जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.