गाजियाबाद, एबीपी गंगा। सीकरी मेले के चलते मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार को भयंकर जाम लग गया। सुबह से लेकर देर रात तक लोगों को जाम में फंसकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीकरी कट को पुलिस ने अस्थायी रूप से बंद करा दिया, लेकिन दूसरे कटों से बड़ी संख्या में वाहनों के विपरीत दिशा में आने से जाम की स्थिति दोनों तरफ ही भयावह हो गई।
11 अप्रैल को मतदान के चलते सीकरी मेले में ज्यादा संख्या में लोग माता के दर्शन करने नहीं पहुंचे, लेकिन शुक्रवार अलसुबह से ही सीकरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हाईवे ही नहीं, सीकरी मंदिर तक पहुंचने वाले तमाम संपर्क मार्ग भी सुबह आठ बजे के आसपास से ही जाम की चपेट में आ गए।
भारी भीड़ देख पुलिस ने वाहनों को मंदिर से तीन-चार किलोमीटर पहले ही रोक दिया। जो लोग हाईवे से होते हुए सीकरी पहुंचे, उनके वाहनों को पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया। इसी कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने वाहनों को सीकरी खुर्द गांव के गेट के सामने से लेकर सिखेड़ा रोड के सामने तक सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
जगह नहीं मिलने पर सैकड़ों की संख्या में वाहनों को बीच सड़क पर ही खड़ा कर दिया गया। इससे मेरठ से गाजियाबाद की ओर जा रहे वाहनों की गति थम गई। देखते ही देखते वाहनों की कतारें मोदी स्टील और तेल मिल गेट को पार करती हुईं गोंविंदपुरी तक पहुंच गईं। स्थिति उस समय ज्यादा विकराल हो गई जब कटों से सैकड़ों वाहन विपरीत दिशा में आ गए। इससे गाजियाबाद से मेरठ की तरफ भी वाहनों के पहिए थम गए।
परिणामस्वरूप जाम मोदीनगर थाने के सामने से लेकर सीकरी कलां गांव तक पहुंच गया। दोनों तरफ पांच से छह किलोमीटर लंबा जाम लगने से लोग बेहाल हो गए। लोगों को यह दूरी तय करने में दो घंटे से भी अधिक का समय लग गया। इस दौरान पुलिस भी जाम खुलवाने में पूरी तरह नाकाम दिखी। हालांकि, जाम से निपटने के लिए यातायात और थाने के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सीकरी कट, तेल मिल गेट, मोदी मंदिर के सामने तथा सौंदा कट पर लगाई गई थी। इसके बावजूद स्थिति बेकाबू रही। रात 11 बजे तक भी जाम की स्थिति में कोई सुधार नहीं था।
दो दिन और रहेगी भारी भीड़
आठवें और नौवें नवरात्र को सीकरी में और ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। इसी के चलते हाईवे पर अगले दो दिन जाम की स्थिति में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है। इन दो दिनों में सीकरी में यूपी के अलावा राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड आदि राज्यों से भी लाखों की भीड़ सीकरी में जुटती है। सीकरी महामाया देवी मंदिर के महंत सुनील कुमार ने बताया कि सीकरी में दशमी को भी लोग माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। दशमी की शाम को मेला संपन्न होगा। --
क्या बोली पुलिस
मोदीनगर के एसएचओ संजीव कुमार शर्मा ने कहा, 'जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस के अलावा थाने से भी पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई थी। कटों पर पुलिसकर्मियों ने यातायात सुचारू कराने के लिए दिनभर मशक्कत की। यही वजह रही कि हाईवे पर चालू जाम रहा। सीकरी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से स्थिति थोड़ी गड़बड़ा गई।'
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सीकरी मेले में उमड़ी भीड़, मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर लगा जाम
ABP Ganga
Updated at:
15 Apr 2019 11:55 AM (IST)
सीकरी मेले के चलते मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार को भयंकर जाम लग गया। सुबह से लेकर देर रात तक लोगों को जाम में फंसकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -