UP Election 2022: गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो, जानें क्या है पूरा रूट
UP Elections: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज गाजियाबाद में रोड शो है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. आसपास की इमारतों पर भी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
![UP Election 2022: गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो, जानें क्या है पूरा रूट Ghaziabad Roadshow of CM Yogi Adityanath today, the administration completed preparations ann UP Election 2022: गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो, जानें क्या है पूरा रूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/6da22498005592d66c9055514c801dda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज गाजियाबाद में रोड शो है. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आ रहा है. जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. कालका गढ़ी चौक से चौधरी मोड़, घण्टाघर होकर जिस रास्ते से जन विश्वास यात्रा निकलेगी, उन सभी रास्तों पर पुलिस की बैरिकेडिंग और पुलिस दस्ते की तैनाती कर दी गई है.
गाजियाबाद में कालका गढ़ी चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आकर अपना रोड शो का शुभारंभ करेंगे. यहां जिले में सुरक्षा कार्य में लगे गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी के पूरे रोड शो के रास्ते को 2 जोन और पांच सेक्टर में डिवाइड किया गया है. जहां जोन की जिम्मेदारी एएसपी लेवल के अधिकारी संभाल रहे हैं. वही सेक्टर लेवल की जिम्मेदारी सीओ लेवल के अधिकारी संभाल रहे हैं. पूरे रोड शो के रूट की निगरानी उनके द्वारा की जा रही है. आसपास की इमारतों पर भी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.
गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट ने दी ये जानकारी
पूरे रोड शो के दौरान रास्ते में पड़ने वाले बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर आदि पर एक एक व्यक्ति की तैनाती की गई है, जिससे कोई दुर्घटना ना हो सके. इसके साथ इस पूरे इलाके को जाम से बचाने के लिए जगह-जगह पार्किंग स्पॉट भी बनाए गए हैं. इसके साथ सीएम योगी के आगमन से पूर्व उनके रुकने के निर्धारित स्थानों पर बम विस्फोट और डॉग स्क्वाड द्वारा चेकिंग की गई है. यह चेकिंग ड्रोन और डॉग, बम स्क्वायड द्वारा की गयी है. कल भी यहां ड्रोन से चेकिंग की गई थी. रोड शो कालका गढ़ी चौक से चौधरी मोड़ होते हुए दूधेश्वर नाथ मंदिर के पास के फ्लाईओवर के पास जाकर खत्म होगा. गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह के मुताबिक शहर में कोई अपना तफरी, जाम आदि ना लगने पाए इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री योगी का दौरा कुशलता पूर्वक कराने के लिए प्रशासन ने अपना पूरी तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़ें :-
Night Curfew in UP: यूपी में नाइट कर्फ्यू को लेकर क्या है नई गाइडलाइंस? यहां जानें सब कुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)