UP Assembly Election 2022: यूपी के चुनावी समर में हर तरह के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. सभी राजनीतिक दल इस चुनावी संग्राम को जीतने में जुटे हुए हैं. गाजियाबाद में क्या है सियासी इतिहास? यूपी के सबसे बड़े विधानसभा में कब कौन किस पर रहा भारी?
गाजियाबाद
गाजियाबाद सीट पर 2017 के नतीजे
-बीजेपी के अतुल गर्ग को करीब सवा लाख वोट मिले
-अतुल गर्ग करीब 71 हजार वोट से जीते
-अतुल गर्ग यूपी सरकार में अभी राज्यमंत्री हैं
-दूसरे नंबर पर बसपा के सुरेश बंसल रहे, 54 हजार वोट
-तीसरे नंबर पर कांग्रेस, करीब 40 हजार वोट थे
गाजियाबाद सीट पर 2012 के नतीजे
-बसपा के सुरेश बंसल को करीब 65 हजार वोट
-बीजेपी के अतुल गर्ग को करीब 53 हजार वोट
-कांग्रेस के सुरेंद्र गोयल तीसरे नंबर पर थे
-सपा के पवन शर्मा चौथे नंबर पर रहे थे
-सपा को 10 फीसदी से भी कम वोट मिले थे
गाजियाबाद का ‘दलित-मुस्लिम समीकरण’
-दलित और मुस्लिम मिलकर जीत-हार तय करते हैं
-दलित और मुस्लिम मिलाकर एक लाख से ज्यादा वोटर
-विजय नगर समेत कुछ इलाकों में दलित वोटर
-कैलाभट्ट, चमन कॉलोनी, मिर्जापुर मुस्लिम बाहुल्य
-2012 में बसपा को दलित-मुस्लिम का फायदा मिला था
-दलित वोटर्स की संख्या 75 हजार से ज्यादा
-इस सीट पर 50 हजार से ज्यादा ब्राह्मण वोट
-वैश्य 35 हजार, मुस्लिम वोटर 33 हजार हैं
-ठाकुर वोटर्स की संख्या 25 हजार से ज्यादा
-पंजाबी वोटर 12 हजार, यादव 11 हजार
साहिबाबाद, गाजियाबाद
साहिबाबाद सीट पर 2017 के नतीजे
-बीजेपी के सुनील शर्मा जीते, ढाई लाख से ज्यादा वोट
-सुनील वर्मा करीब डेढ़ लाख वोट से जीते थे
-कांग्रेस के अमरपाल शर्मा को 1 लाख 12 हजार वोट
-मायावती ने अमरपाल शर्मा को बसपा से निकाला था
-बसपा के जलालुद्दीन 41 हजार के करीब वोट मिले
साहिबाबाद सीट पर 2012 के नतीजे
-बसपा के अमरपाल शर्मा जीते, सवा लाख वोट
-अमरपाल शर्मा लगातार तीसरे बार जीते थे
-बीजेपी के सुनील शर्मा दूसरे नंबर पर, एक लाख वोट
-कांग्रेस के सतीश त्यागी तीसरे नंबर पर, 51 हजार वोट
-सपा के प्रहलाद चौथे नंबर पर, 36 हजार वोट
साहिबाबाद सीट की खास बातें
-वोटर्स के लिहाज से यूपी की सबसे बड़ी सीट
-साहिबाबाद में 8 लाख से ज्यादा वोटर हैं
-दिल्ली से काफी नजदीक विधानसभा क्षेत्र
-औद्योगिक क्षेत्र के रूप में इलाके की पहचान
-8 लाख में से डेढ़ लाख के करीब मुस्लिम वोटर
-दलित वोटर 95 हजार, ब्राह्मण 87 हजार
-त्यागी वोटर 55 हजार, वैश्य 43 हजार
-ठाकुर वोटर 29 हजार, यादव 14 हजार
-पूर्वांचल और गढ़वाली मिलाकर करीब एक लाख
मोदीनगर, गाजियाबाद
मोदीनगर सीट पर 2017 के नतीजे
-बीजेपी की मंजू सिवाच को 1 लाख 8 हजार वोट
-बसपा के वहाब चौधरी को 42 हजार वोट मिले
-सपा से राम आसरे शर्मा को 32 हजार वोट
-रालोद के सुदेश शर्मा को 29 हजार वोट मिले
-बीजेपी को सपा और रालोद से भी ज्यादा वोट
मोदीनगर सीट पर 2012 के नतीजे
-रालोद के सुदेश शर्मा जीते, 58 हजार से ज्यादा वोट
-बसपा के राजपाल शर्मा को 44 हजार से ज्यादा वोट
-सपा के रामआसरे शर्मा को 41 हजार वोट मिले
-बीजेपी के सतेंद्र त्यागी को सिर्फ 15 हजार वोट
-बीजेपी को 9 प्रतिशत से भी कम वोट मिले
मोदीनगर सीट का समीकरण
-बागपत लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है सीट
-रालोद के गढ़ माने जाते हैं कई क्षेत्र
-बसपा के पूर्व विधायक राजपाल शर्मा रालोद से जुड़े
-2012 में रालोद प्रत्याशी की जीत हुई थी
-2017 में बीजेपी उम्मीदवार की बंपर जीत
-जाट वोटर 45 हजार, मुस्लिम 40 हजार
-अनुसूचित जाति के वोटर 25 हजार से ज्यादा
-त्यागी वोटर 20 हजार के करीब हैं
-ठाकुर वोटर की संख्या 20 हजार के करीब
-गुर्जर वोटर भी 18 हजार के आस-पास
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: शायर के ऐसे कैसे बोल ? मुनव्वर राणा ने योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर चलाए लफ्जों के तीर