Ghaziabad News: गाजियाबाद थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा एनसीआर क्षेत्र में वाहन लूट चोरी करके वाहनों के पुर्जो को दूसरे वाहनों में लगाकर बेचने वाले 8 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया वे बड़े ही शातिर तरीके से यह अपराध करते थे. दिल्ली एनसीआर में यह गिरोह बहुत ही सक्रिय था. इन अपराधियों की एक वर्कशॉप भी थी. पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने बताया राहुल शर्मा और टीपू सुल्तान भोपुरा टीला मोड़ रोड पर महादेव मोटर के नाम से वर्कशॉप है. 


कैसे करते थे ये काम
इस वर्कशॉप पर ये लोग इकट्ठा होते थे और जो लूट या चोरी करनी होती थी उसकी योजना को तैयार करते थे. ये सब मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते और लूटे गए वाहनों को अपनी वर्कशॉप में ले जाकर इंजन नंबर, चेचिस नंबर को मिटाकर अन्य किसी दूसरी गाड़ी में डाल देते थे और दूसरी गाड़ी तैयार कर देते थे. इससे ये लोग एक मोटा मुनाफा कमाते थे.


गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि उन लोगों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र करण गेट के पास महिंद्रा चैंपियन जिसमें सवारी बैठी हुई थी उसमें से लोगों से मारपीट करके और तमंचों से डरा कर भगा दिया और माल से भरा टेंपो लूट लिया. उसमें बैठे लोगों के मोबाइल फोन भी छीन लिए. भोपुरा रोड पर इन्होंने ऐसी ही कितनी वारदातों को अंजाम दिया. लूटे गए वाहन, मोटरसाइकिल को अपनी वर्कशॉप में ले जाकर बदल देते थे.


इतना ही नहीं यह वाहनों के सारे पुर्जे अलग-अलग करके उसके चेचिस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर चलते-फिरते कबाड़ियों को भी भेज दिया करते थे और उसके बचे काम के पुर्जे वर्कशॉप में मौजूद गाड़ियों में फिट कर देते थे. पुलिस के लिए यह गिरोह एक सिरदर्द बनता जा रहा था. पुलिस ने आखिरकार इस गिरोह को दबोच लिया.


क्या क्या बरामद हुआ
पुलिस ने इनके पास से चार तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक टेंपो, दो मोबाइल फोन, एक गाड़ी बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें:


UP Assembly Election 2022: यूपी में सात चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, जानिए किस चरण में कितनी सीटों पर होगा मतदान ?


UP Weather and Pollution Report: यूपी में 12 जनवरी तक होगी बारिश, प्रदूषण में आई कमी, घने कोहरे का अलर्ट जारी