(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghaziabad News: महिला का फोन हैक, खाते में डाले 11 हजार फिर काट लिए 19 हजार, जानें- पूरा मामला
गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद (Sahibabad) थाने कि शामली गार्डन (Shamli Garden) में एक महिला ने फोन को हैक कर बैंक खाते में फर्जीवाडे का केस दर्ज कराया है.
UP Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक महिला के साथ ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यह मामला साहिबाबाद (Sahibabad) थाने कि शामली गार्डन (Shamli Garden) में रहने वाली एक महिला ने दर्ज करवाया. जिसमे उसने अपने साथ हुए धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का एक मुकदमा दर्ज करवाया है. दरअसल, महिला ने बताया कि उसने न कहीं लोन का आवेदन किया था और न ही किसी से पैसे मांगे थे. लेकिन उसके खाते में 11 हजार रुपए डाल दिए गए.
ठगों ने ऐप के जरिए महिला के फोन को हैक किया और फिर पैसे डाल दिए. ठगों ने महिला के अकाउंट में पैसे डाल और फिर 11 हजार के बदले 19 हजार मांगने लगे. महिला ने जब पैसे देने से मना किया तो ठगी करने वाले उसे धमकी देने लगे.
लोन का नहीं किया था आवेदन
महिला कि मानें तो उन्होंने अब तक न कहीं ऑनलाइन और न ही लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन किया था. इसके बाद भी ठगों ने पहले फोन को एक ऐप के जरिए हैक किया और फिर महिला के पूरे खाते की जानकारी निकाल ली. महिला के अकाउंट कि जानकारी लेने के बाद ठगों ने उसके अकाउंट में 11 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए जिसे देख कर महिला चौंक गई.
उसके कुछ ही दिन बाद महिला को ठगों का कॉल आने लगा और वो उससे 19 हजार रुपए मांगने लगे. ठगों ने महिला से कहा कि उसने लोन लिया था और पैसे वापिस करने होंगे. इसके जवाब में महिला ने कहा कि उसने लोन के लिए कोई आवेदन नहीं किया और न ही लोन लिया है. इसके बाद ठगों ने महिला के साथ अभद्रता शुरू कर दी और उसे धमकी भी देने लगे.
क्या बोले नोडल अधिकारी?
इस मामले में साइबर सेल की नोडल अधिकारी अंशु जैन ने बताया कि महिला अपने साथ हुई ठगी और अभद्रता का मामला लेकर पुलिस के पास पहुंचा है. महिला ने शातिर ठगों के खिलाफ अभद्रता और बिना लोन लिए पैसे वापिस करने के मामले में धमकी देने को लेकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामलों में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है, जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UP Taxi Fare Hike: यूपी में अब महंगा होगा सफर! टैक्सी, ऑटो और टेंपो का बढ़ सकता है किराया