गाजियाबाद में शोरूम से करोड़ों की घड़ियां चोरी, शटर तोड़कर घुसे तीन चोर, CCTV में घटना कैद
UP News: गाजियाबाद में स्थित साई क्रिएशन शोरूम में रात के चार बजे तीन चोर दुकान को शटर तोड़कर महंगी घड़ियों को निशाना बनाया. यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के पॉश इलाके अहिंसा खंड 2 में स्थित 'साई क्रिएशन' घड़ियों के शोरूम से ब्रांडेड घड़ियों की चोरी हो गई है. घड़ियों की कीमत करोड़ों पूरे की बताई जा रही है. चोरों ने देर रात शटर तोड़कर शोरूम में दाखिल होकर महंगी घड़ियों पर हाथ साफ कर लिया. चोर तीन करोड़ की घड़ियां चोरी कर के ले गए. पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. इस घटना ने इलाके में पुलिस गश्त की पोल खोल दी है. अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है.
चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए शोरूम के मालिक श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि तीन बदमाश शटर तोड़कर अंदर घुसे और महंगी घड़ियों को निशाना बनाया. श्याम सुंदर गुप्ता ने कहा, “रात के लगभग 4 बजे के आसपास तीन बदमाश हमारे शोरूम में घुसे और शटर तोड़कर अंदर आ गए और महंगी घड़ियां चोरी करने में सफल रहें. अभी उसकी कीमत का आकलन किया जा रहा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हमने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस अब जांच कर रही है.
शोरूम मैनेजर ने क्या कहा?
शोरूम मैनेजर मुकुंद शर्मा ने भी इस घटना के बारे में अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि इतनी बड़ी चोरी से वे सभी हैरान हैं. मुकुंद शर्मा ने कहा, "इस घटना ने हम सबको हिलाकर रख दिया है. यह हमारे लिए बड़ा नुकसान है, और अब हम पुलिस जांच का इंतजार कर रहे हैं." पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्रित किए. मामले की जांच चल रही है.
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी. एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा, “हमने घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया है. मामले की जांच चल रही है और हम जल्द ही चोरों को पकड़ने में सफल होंगे.” अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कितनी जल्दी सुलझा पाती है.
ये भी पढ़ें: पत्नी नहीं छोड़ रही नशीला मंजन, हर दिन झगड़े के बाद पति छोड़ आया मायके