(Source: Poll of Polls)
Ghaziabad By Election: हौसले को सलाम! चल नहीं सकते फिर भी आए मतदान करने, लोगों से की ये खास अपील
UP Election News: गाजियाबाद उपचुनाव में धीमी गति से हो रहे मतदान के बीच कैली के बूथ संख्या 302 पर एक दिव्यांग व्यक्ति ने एक सपोटर के सहारे आकर मतदान किया. इस दिव्यांग व्यक्ति का नाम जीशान है.
Ghaziabad By Election 2024: गाजियाबाद में हो रहे धीमी गति से मतदान को लेकर हर कोई चिंतित है. लेकिन कैली के बूथ संख्या 302 पर एक दिव्यांग ने पहुंचकर वोट ही नहीं डाला बल्कि लोगो सरप्राइज भी कर दिया. दरअसल ये दिव्यांग 200 मीटर तक एक सपोटर के सहारे चलकर पोलिंग बूथ तक पहुँचा इसके जज्बे को देख हर कोई हैरान था ये युवक जब थक जाता तो रुक जाता फिर चलता फिर थकता तो फिर रुकता और अंत में वोट डालकर रुका.
एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान इस युवक ने बताया कि इसका नाम जीशान है और ये दिव्यांग है. इसलिए चल नहीं पाता,लेकिन वो अपने वोट की क़ीमत को समझता है,इसलिए वोट डालने आया हूँ.मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह घरों में ना बैठे अपने मताधिकार को समझे और वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर आए.क्योंकि जब वह वोट करेंगे,तभी वह अपने मनपसंद का नेता चुन पाएंगे और उनके क्षेत्र का विकास हो पाएगा.
मतदान केंद्र क्यों नहीं पहुंच रहे वोटर्स?
जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथों पर उप चुनाव की वजह से भी ज़्यादा भीड़ इसलिए नहीं दिख रही क्योंकि आज छुट्टी नहीं है. इस इलाके की मार्केट मंगलवार को बंद रहती है और आज मार्केट खुली है अब कारोबारी और दुकानदार दो दिन की छुट्टी नहीं करना चाहते है. वही जो युवा है वो दिल्ली नोएडा में नौकरी करते है वहाँ आज छुट्टी नहीं है और न ही प्रशासन ने कोई छुट्टी की घोषणा की. इस लिए युवा भी वोट डालने नहीं पहुँच पा रहे है.
वहीं कुछ मतदाताओं का मानना है कि पोलिंग बूथ काफी दूर बने हुए हैं यही वजह है कि जो सीनियर सिटीजन है, वह पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. साथ ही स्मॉग की जो चादर है वह सुबह छाई हुई थी. इसलिए पॉल्यूशन को ध्यान में रखते हुए कई लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. यह भी एक बड़ी वजह है धीमी पोलिंग होने की.
ये भी पढ़ें: भाजपा को शर्म आनी चाहिये... यूपी उपचुनाव में मचे बवाल के बीच बोलीं सपा सांसद डिंपल यादव