(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
School Bomb Threat: दिल्ली-नोएडा के बाद गाजियाबाद के इन दो स्कूलों को मिली धमकी, पुलिस पहुंची, बम स्क्वॉड रास्ते में
Delhi और नोएडा के स्कूलों में बम होने की धमकी के बाद अब Ghaziabad के भी एक स्कूल में बम की चिट्ठी आई है. यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
School Bomb News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गौतबुद्धनगर के स्कूलों में बम होने के चिट्ठी के बाद अब उत्तर प्रदेश स्थति गाजियाबाद में एक स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला है. शालीमार गार्डन स्थित दिल्ली कॉन्वेंट स्कूल को भी ई मेल आया था. उन्हें सुबह सात बजे ईमेल मिला हालांकि स्कूल प्रबंधन ने 11 बजे के बाद मेल देखा. इसके तुरंत बाद 112 पर फोन किया और मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस नेस्कूल को सर्च किया लेकिन बम नहीं मिला. अब बम स्क्वाड टीम स्कूल जा रही है. प्रबंधन ने बच्चों के माता पिता को सूचित कर दिया है.
इसके अलावा गाजियाबाद में लिंक रोड थाना क्षेत्र में चंदन नगर स्थित डीएवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल को भी मिली ईमेल के जरिए धमकी मिली. 9.28 पर ईमेल आया था. पुलिस मौके पर पहुंची.
इसके अलावा वैशाली स्थित Niscort Fr. Agnel School ने भी एहतियात के तौर पर स्कूल खाली करा लिया है. स्कूल की ओर से बच्चों के पाल्यों को यह मैसेज भेजा गया- प्रिय अभिभावक, स्कूल को कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन सावधानी के तौर पर हम प्री-नर्सरी, नर्सरी और स्कूल के छात्रों को स्कूलनसे घर भेज रहे हैं. बस स्टॉप पर रहें.
बम की धमकी के बीच स्कूल स्टूडेंटस के परिजनों को भेज रहे ये मैसेज, जानें- क्या कहा?
Delhi Police ने दी ये जानकारी
नोएडा के स्कूलों में बम की धमकी पर DIG, अपर पुलिस आयुक्त(लॉ एंड ऑर्डर) शिवहरि मीणा ने कहा, 'डीपीएस नोएडा में बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली थी. नोएडा पुलिस, फायर टेंडर और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर मौजूद हैं. छात्रों को घर वापस भेज दिया गया है. जांच चल रही है, अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है.'
इससे पहले दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज सुबह बम की धमकी के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में जांच की.
उधर, दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा, "सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंचीं और छात्रों को उनके घर वापस भेज दिया गया है. बम निरोधक दस्ते की मदद से चेकिंग की जा रही है.हम सभी से अपील करते हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है."