दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में बम की धमकी के बीच प्रबंधन स्टूडेंट्स के परिजनों को मैसेज भेज रहे हैं. गाजियाबाद स्थित वैशाली में Niscort Fr. Agnel School ने पाल्यों के परिजनों को मैसेज भेजा है. प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर स्कूल खाली कर दिया है.


स्कूल की ओर से बच्चों के घर वालों को जो मैसेज भेजा गया है उसमें कहा गया है कि प्रिय अभिभावक, स्कूल को कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन सावधानी के तौर पर हम प्री-नर्सरी, नर्सरी और स्कूल के छात्रों को स्कूल से घर भेज रहे हैं.  कृपया  बस स्टॉप पर रहें.


School bomb threat: दिल्ली-नोएडा के बाद गाजियाबाद के स्कूल को मिली धमकी, 7 बजे आया ईमेल, मैनेजमेंट ने अब देखा


सूत्रों के अनुसार  जांच एजेंसियों को शक है कि ईमेल भेजने के लिये जिस IP एड्रेस का इस्तेमाल हुआ, उसका सर्वर विदेश में मौजूद है.नोएडा-गाज़ियाबाद-दिल्ली पुलिस  कॉर्डिनेशन के साथ तफ्तीश को आगे बढ़ा रही है. शक है कि ईमेल भेजने के लिए एक ही आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया.


दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पर दक्षिण पश्चिम दिल्ली DCP रोहित मीणा ने कहा, 'सुबह करीब 4:15 बजे कई जगह एक ही मेल कंटेंट ईमेल किया गया.हमने सभी जगह चेकिंग कराई.सभी बच्चे अपने घर चले गए हैं और सभी स्कूलों में चेकिंग की जा रही है.ईमेल की जांच की जा रही है.'


नोएडा पुलिस ने क्या कहा?


नोएडा पुलिस ने कहा कि शहर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षाएं निलंबित कर दी गयीं और पुलिस बल तैनात किया गया है.


नोएडा पुलिस ने एक बयान में बताया, ''सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस बल स्कूल के आसपास तलाशी अभियान चला रहा है. अन्य जरूरी उपाय भी किये जा रहे हैं.''


एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला होगा और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है.