आगरा में 28 दिसंबर को छुट्टी, गाजियाबाद में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, सर्दी के चलते फैसला
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ सुबह शाम घना कोहरा भी पड़ रहा है. जिसका असर स्कूली बच्चों पर भी दिखाई दे रहा है. जिसके चलते ये फैसला लिया गया.
![आगरा में 28 दिसंबर को छुट्टी, गाजियाबाद में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, सर्दी के चलते फैसला Ghaziabad school timing changed and Holiday on 28th December in schools in Agra due to fog ann आगरा में 28 दिसंबर को छुट्टी, गाजियाबाद में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, सर्दी के चलते फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/39950232d8637a430611105724f17d3b1703698105125432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP School Time Change News: यूपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए गाजियाबाद और आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग अधिकारी की तरफ से बड़ा आदेश जारी किया गया है. गाजियाबाद में जहां स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है तो वहीं आगरा के स्कूलों में कल यानी गुरुवार के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है.
गाजियाबाद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश बुधवार (27 दिसंबर) को जारी किए हैं. जिसमें कहा गया कि कक्षा 1 से लेकर 8वीं क्लास के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. सुबह 10 बजे से 3 बजे तक स्कूल संचालित होंगे. सभी बोर्ड के लिए स्कूलों के लिए ये आदेश दिए गए हैं.
आगरा के स्कूलों मे गुरुवार को रहेगी छुट्टी
वहीं जिलाधिकारी आगरा की ओर से आदेश जारी कर कहा गया कि जनपद में वर्तमान में पड़ रही ठंड, शीतलहर, घने कोहरे के चलते आगरा के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी स्कूलों में कल यानी 28 दिसंबर के लिए अवकाश घोषित किया जाता है.
उत्तर प्रदेश में पड़ रहा घना कोहरा
यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड को लेकर मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि अगले तीन-चार दिन तक उत्तर-पश्चिम भारत में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है, जबकि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की, छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस और बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, विदर्भ और आंतरिक ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में 11-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है. आईएमडी ने कहा कि पंजाब, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में यह सामान्य से दो-तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा और बरेली में बुधवार को दृश्यता शून्य थी जबकि मेरठ में यह 50 मीटर थी. पूर्वी उत्तर प्रदेश के लखनऊ और वाराणसी में दृश्यता 25 मीटर दर्ज की गई. आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह तक घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है और अगले तीन दिन तक अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)