UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक डॉक्टर को यूएसए (USA) से व्हाट्सएप कॉल (WhatsApp) द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है. ये मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट (Sihani Gate) थाना क्षेत्र के लोहिया नगर (Lohia Nagar) का है. यहां रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स (Arvind Vats) को मंगलवार को व्हाट्सएप कॉल आई थी. कॉल में सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है.


गाजियाबाद के डॉक्टर अरविंद वत्स आए व्हाट्सएप कॉल कहा गया है कि तेरी रेकी कर रहे हैं. वहीं इस मामले में सिहानीगेट थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हालांकि पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत में किसी व्यक्ति का नाम नहीं दिया गया है, ये एफआईआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है. शिकायत में बताया गया है कि उनके डॉक्टर के पास कुल तीन बार कॉल आई है. 


UP Politics: आजमगढ़ उपचुनाव में डिंपल यादव को क्यों नहीं दिया था सपा से टिकट? अखिलेश यादव ने बताई वजह


तीन बार आई थी कॉल
डॉक्टर ने बताया कि पहले दो बार कॉल आई तो उन्होंने नहीं उठाया, लेकिन ये दोनों कॉल दो से तीन दिन पहले आई थी. इसके बाद परोस रात में डॉक्टर के पास एक कॉल फिर से आई थी. ये जब कॉल उठाते हैं तो उठाते ही इन्हें कहा जाता है कि तुम बहुत बड़े हिंदूवादी संगठन का नेता बन रहा है. तुझे जान से मार दिया जाएगा. 


डॉक्टर अरविंद वत्स लंबे समय से हिंदूवादी संगठनों के साथ जुड़े हुए हैं. संगठन से जुड़े होने के कारण ही इनको धमकी का मामला सामने आया है. लसतानंद मंदिर के महंत के साथ ये जुड़े रहे हैं. वहीं डॉक्टर एक बिहार के हिंदूवादी संगठन से भी जुड़े रहे हैं. जिसके बाद इन्हें धमकी मिली थी. इसमें एफआईआर आईटी एक्ट के तहत इसमें मामले दर्ज किया गया है. 


वहीं इस धमकी के बाद डॉक्टर काफी डरे और सहमें हुए हैं. क्योंकि धमकी में कहा गया है कि जैसे कन्हैया कुमार और डॉक्टर उमेश को भेजा था. तुम्हे भी वहां भेज दूंगा. हमारा सीधा-सीधा एक ही टारगेट सर तन से जुदा करना है. 


ये भी पढ़ें-


Caste Census in UP: क्या यूपी में होगी जातिगत जनगणना? केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'मैं समर्थन में हूं, विरोध में नहीं'