UP Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. गांजे की तस्करी ट्रक से हो रही थी. गांजे को माल के अंदर छिपाया गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान ट्रक से 300 किलो गांजा बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान 24 वर्षीय मोहम्मद जफर के रूप में हुई है. मोहम्मद जफर बरेली जिले का रहने वाला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है.


ट्रक से 300 किलो गांजे की खेप बरामद


पूछताछ में गांजा तस्कर ने नशीले पदार्थ की तस्करी का अपराध कबूल कर लिया. उसने गांजे को ओडिशा से लाए जाने की बात बताई. ट्रक में छिपाकर गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर पहले से अलर्ट पुलिस की टीम ट्रक के आने का इंतजार कर रही थी. मौके पर पहुंचने के बाद चालक को रुकने का इशारा किया गया. ट्रक के रुकने पर तलाशी ली गई. 


माल में छिपाकर की जा रही थी तस्करी


तलाशी के दौरान गांजे की बड़ी खेप देखकर पुलिस भी दंग रह गई. गांजे को माल के अंदर छिपाया गया था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गांजे को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खपाता था. उसने बताया कि जल्द अमीर बनने की लालच में नशीले पदार्थों का तस्कर बन गया. ओडिशा से गांजे की सप्लाई राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होती थी.


नशीले पदार्थों की बिक्री से मोटा मुनाफा होता था. अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि तस्कर ने अपराध कुबूल कर लिया है. पुलिस को धंधे में ड्रग्स रैकेट का शक है. तस्कर से पूछताछ के बाद अन्य लोगों तक पुलिस पहुंचने की कोशिश करेगी. नशे के धंधे पर पुलिस की कार्रवाई को बड़ी चोट माना जा रहा है.  


Shamli News: न्याय की आस में साइकिल से ही लखनऊ के लिए निकल पड़ा युवक, सीएम योगी से करेगा मुलाकात