Ghaziabad News: गाजियाबद में कुत्ते को पकड़ने पर आपस में भिड़ी महिलाएं, PFA महिला सदस्य के साथ हुई मारपीट
UP News: सोसायटी के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने बताया पूनम कश्यप सोसायटी में किराए पर रहती हैं और वह महिलाओं के साथ बदतमीजी करती हैं. कुत्तों को पकड़ने का कोई अभियान नहीं चलाया गया था.
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में स्ट्रीट डॉग को लेकर पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की महिला सदस्य की पिटाई का मामला सामने आया है. इस सोसायटी की महिलाओं पर पिटाई करने का आरोप है. गाजियाबाद थाने के नंदग्राम क्षेत्र में रिवर हाइट्स सोसायटी में डॉग लवर्स और स्थानीय निवासी आपस में भिड़ गए थे. इसकी वीडियो भी सामने आई है, इसमें स्थानीय महिलाओं द्वारा पीएफए (PFA) सदस्य की पिटाई होती हुई दिखाई दे रही है.
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाइट्स सोसायटी में बुधवार (11 जनवरी) को स्थानीय लोग आवारा कुत्तों को पकड़कर बाहर छोड़ने का काम कर रहे थे. इसी दौरान डॉग लवर्स और निवासी महिलाएं आपस में भिड़ गईं. इस दौरान जमकर नोकझोंक भी हुई, जिसकी कई वीडियो सामने आ चुकी हैं. आवारा कुत्तों को पकड़कर जब बाहर छोड़ा जा रहा था, तभी कुत्तों के लिए काम करने वाले संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर इसका विरोध किया. वहीं सोसायटी के अध्यक्ष और अन्य लोगों ने कुत्तों को पकड़कर बाहर छोड़ दिया.
इस मामले में पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की अध्यक्ष सुरभि रावत ने थाने में तहरीर दी कि सोसायटी में कुत्तों को बाहर छोड़ा जा रहा था. मना करने पर उनके पीएफए की सदस्य के साथ मारपीट की गई. इस सोसायटी में कुत्तों को बाहर छोड़ने की शिकायत पर हम वहां पहुंचे थे. इस दौरान हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया गया. सोसायटी के अध्यक्ष सुबोध त्यागी और उनके साथियों ने हमें धक्का देकर वहां से बाहर निकाल दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम के समय एक बार फिर सोसायटी लोगों ने हमें बुलाया और इसके बाद हम सोसायटी के मेंटेनेंस ऑफिस में पहुंचे. जहां लोगों को भड़का कर हमारे साथ अभद्र व्यवहार किया गया और पूनम कश्यप के साथ मारपीट की गई.
वहीं पूनम कश्यप ने बताया कि वह पीएफए की सदस्य हैं. सोसाइटी में डॉग्स को पकड़कर बाहर छोड़ा जा रहा था और मेरे पास पीएफए की अध्यक्ष सुरभि रावत का फोन आया था. मैंने इसकी वीडियो बनाई तो उन्होंने मुझे देख लिया. सोसायटी के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने महिलाओं को भड़काया कि यह कुत्तों को खाना देती हैं. पीएफए की अध्यक्ष सुरभि रावत भी मौके पर पहुंचीं. उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. सुबोध त्यागी और उनके साथियों के भड़काने पर सोसाइटी की महिलाओं ने मेरे साथ मारपीट की. इस मामले में मैंने थाने में तहरीर दी है, फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
सोसायटी के अध्यक्ष ने भी रखा अपना पक्ष
इधर सोसायटी के अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने भी अपना पक्ष रखा है, उन्होंने बताया पूनम कश्यप रिवर हाइट्स सोसाइटी में किराए पर रहती हैं. वह महिलाओं के साथ बदतमीजी करती हैं. कुत्तों को पकड़ने का कोई अभियान नहीं चलाया गया था. बस दो-तीन लोगों ने डॉग्स पकड़े थे, क्योंकि एक बच्चे को कुत्तों ने काट लिया था. इससे बच्चे की मां आक्रोशित थीं. मैंने तो बीच-बचाव करवाया. पूनम कश्यप हमेशा एनजीओ की धमकी देती हैं. शाम के समय बिल्कुल मामला शांत हो गया था. उन्होंने गाली-गलौज की, इसलिए कुछ महिलाओं के साथ उनका झगड़ा हो गया. इस मामले में एसीपी आलोक दुबे ने बताया 11 जनवरी को यह प्रकरण सामने आया था.