Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर की कई नामी हाईराइज सोसायटी (High Rise Society) ने बिजली विभाग के मल्टीपल प्वाइंट कनेक्शन (Multiple Point Connection) लेने से साफ इनकार कर दिया. सोसायटी में इस कनेक्शन का विरोध करते हुए बिजली विभाग (Electricity Department) के कर्मचारियों को एंट्री देने से इनकार करते हुए बैनर लगा दिए गए हैं. शहर की 87 सोसायटी में 90 फीसदी लोग बिजली विभाग की इस योजना के खिलाफ हैं. गाजियाबाद के चीफ इंजीनियर मुकेश कुमार से एबीपी गंगा ने बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने साफ-साफ इनकार कर दिया और अपनी जवाबदेही से बचते नजर आए.
एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) पहले ही लिखकर दे चुकी है कि उन्हें मल्टीपल प्वाइंट कनेक्शन नहीं चाहिए. इस पर ऊर्जा निगम और प्रशासन के अधिकारियों की टीमें 87 सोसायटी में यह जानने के लिए पहुंची थी कि लोग वास्तव में विरोध कर रहे हैं या फिर कहानी कुछ और है. अफसरों को उम्मीद थी कि कई जगह 51 फीसदी से ज्यादा लोग राजी हो सकते हैं. कनेक्शन देने के लिए इतनी संख्या में सहमति अनिवार्य है लेकिन लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि मल्टीपल कनेक्शन के लिए अफसर दबाव बना रहे हैं.
गाजियाबाद सोसायटी के लोगों ने लगाया गंभीर आरोप
मल्टीपल प्वाइंट कनेक्शन को लेकर गाजियाबाद फेडरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन मल्टीपाइंट कनेक्शन को लेकर आ रही है जिसका विरोध हो रहा है. कई सोसायटी में इस तरह का विरोध हो रहा है. बिजली विभाग के अधिकारी जबरन सोसायटी में घुसते हैं. लोगों का आरोप है कि बिजली के कनेक्शन भी काट देते हैं. इसमें भ्रष्टाचार और एक बड़ी सांठगांठ नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें -