UP News: गाजियाबाद थाना नंद ग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन ऑफिसर सिटी 1 में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है. ऑफिसर सिटी 1 सोसायटी में 5 कुत्तों ने एक मासूम बच्ची को घेर के नोच लिया. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है, डिलीवरी बॉय ने कुत्तों के झुंड को भगाकर बच्ची को बचाया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
यह घटना राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी 1 समिति की है, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. लगातार आवारा कुत्तों के हमले की वीडियो सामने आती रहती हैं. जिसको लेकर कई बार सोसाइटियों में विवाद भी होता रहता है. आवारा कुत्तों के लगातार हमले सोसायटियों में देखे जाते हैं. जिससे बच्चों के माता-पिता भी भयभीत हो जाते हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों से की बात
इस मामले में राजनगर एक्सटेंशन फेडरेशन एसोसिएशन के महासचिव गिरीश सारस्वत ने बताया कि आए दिन ऐसी तमाम घटनाएं सामने आती हैं. जिसकी शिकायत भी की जाती है. वहीं नया मामला राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी 1 सोसायटी का है. प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध है, इस विषय पर संज्ञान लें.
डॉग लवर्स से भी होता रहता है विवाद
वहीं सभी सोसाइटी के एसोसिएशन से भी अपील है कि वह सुरक्षा के समुचित इंतजाम करें. बच्चों के माता-पिता आए दिन ऐसी घटनाओं से भयभीत रहते हैं. इस घटना को लेकर राज नगर एक्सटेंशन ऑफिसर सिटी 1 के स्थानीय निवासी लोकेश चौधरी ने बताया कल की यह घटना है, आवरा कुत्तों ने बच्ची के ऊपर हमला कर दिया. आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसमें बच्चों के ऊपर बुजुर्गों के ऊपर आवारा कुत्ते हमला कर देते हैं. वहीं सोसाइटी के कुछ निवासी भी हैं जो डॉग लवर्स हैं, अगर हम कुछ एक्शन की बात करते हैं तो उनके साथ लगातार विवाद होता है.
UP News: लखनऊ में शायर मुनव्वर राणा के घर में हुई चोरी, 40 लाख के जेवर गायब, जांच में जुटी पुलिस