Ghaziabad News: अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में असलहा के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद, मेरठ, एनसीआर के जिलों में ऑनडिमांड अवैध असलहा की सप्लाई की जाती थी. आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था.
Ghaziabad News: गाजियाबाद एसओजी टीम और थाना मुरादनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया और भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया. अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले पांच अभियुक्त भी किए गिरफ्तार किए गए. बता दें कि इससे पहले भी मुरादनगर में ऐसी ही एक फैक्ट्री पकड़ी गई थी जिसमें एक तहखाना भी बना हुआ था. पुलिस ने एक बार फिर से कार्रवाई कर एक ऐसी ही अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इसके अंदर अवैध पिस्टल, तमंचे और बंदूक बन रहे थे.
चुनावों को देखकर बना रहे थे
गाजियाबाद, मेरठ और एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जिलों में ऑनडिमांड अवैध असलहा की सप्लाई की जाती थी. आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बड़ी कार्रवाई है.
कौन है आरोपी
एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि जहीरूद्दीन मेरठ का रहने वाला है. उसने 20000 रुपये महीने किराए पर एक मकान ले रखा था. इससे पहले जहीरूद्दीन खुद अवैध हथियार की फैक्ट्री चोरी छुपे चलाता था. बाद में उसने अलग फैक्ट्री बना ली थी, तब से वह यहीं से अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करता था.
भारी मात्रा में असलहा बना रहे थे
इस मकान के खाली होने पर अमन, अब्दुल सलाम, हाजिर, जुल्फिकार, शाहिद ने अवैध शस्त्र बनाने के लिए इसे जहीरूद्दीन से किराए पर ले लिया था. वे यहीं से असलहा बनाकर अन्य साथियों के साथ सप्लाई करते थे. चुनावी माहौल में अवैध हथियारों की भारी मांग होने के कारण हथियारों की अच्छी बिक्री हो रही थी. इसलिए सभी लोग यहां भारी मात्रा में अवैध असलहा बना रहे थे और सप्लाई कर रहे थे. मामले में अभी चार आरोपी फरार हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Ghazipur News: मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का 10 करोड़ से ज्यादा का होटल कुर्क, जानिए वजह
Amroha News: दलित युवती के परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर लगाया अपहरण का आरोप, जानिए- पूरा मामला