UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना साहिबाबाद (Sahibabad) क्षेत्र में 12 अप्रैल को तीन लाख रुपए की लूट का पुलिस (Police) ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. उस दिन घटना के बाद मौके पर गाजियाबाद के एसएसपी और कई अधिकारी पहुंचे थे. जिसके बाद अधिकारियों को जल्द सख्त कार्रवाई करने को निर्देश दिया गया था.


क्या था मामला?
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर अपने घर लाजपत नगर जा रहे दंपती से लूट की घटना को अंजाम दिया था. अब गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज जी ने पूरी घटना का खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक राजेंद्र नगर ब्रांच से तीन लाख रुपए नगद पैसे निकालकर बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर लाजपत नगर पहुंचे थे. तभी पीछे से स्कूटी पर सवार बदमाशों ने उनकी पत्नी के हाथ से छीन लिया और छीनकर फरार हो गए थे. घटना के बाद सर्विलांस टीम को एक्टिव कर दिया गया था. आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. 


Baghpat: ट्रेनों में समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे बागपत सांसद सत्यपाल सिंह, लोगों की ये शिकायत सुन पारा हुआ गर्म


क्या हुआ बरामद?
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जिसे भातू गैंग कहा जाता हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य लूटपाट करना ही था. यह बैंक के आस पास ही घूमता था. जो पैसे निकालकर बैंक से निकलता था, उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देता था. इन शातिर अपराधियों पर कई दर्जन मुकदमें अलग-अलग जिलों में दर्ज हैं. मुरादाबाद-बरेली में भी इन्होंने घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस के लिए यह एक-एक बड़ी चुनौती बना हुआ था. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्त अजय और यशपाल को गिरफ्तार किया हैं. इस मामले में एक आरोपी पवन फरार चल रहा है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने लूटी गई राशि में एक लाख 70 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गई है.


ये भी पढ़ें-


UP Corona Update: यूपी में आए कोरोना के 170 नए मामले, इतनी हुई एक्टिव केसों की संख्या