गाजियाबाद मामला: एसएसपी बोले- जांच में घटना का धार्मिक एंगल नहीं, बाकी आरोपियों की तलाश जारी
गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ट्विटर इंडिया समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
![गाजियाबाद मामला: एसएसपी बोले- जांच में घटना का धार्मिक एंगल नहीं, बाकी आरोपियों की तलाश जारी Ghaziabad SSP says no angle of religious incident found in investigation of viral video गाजियाबाद मामला: एसएसपी बोले- जांच में घटना का धार्मिक एंगल नहीं, बाकी आरोपियों की तलाश जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/b1398fa4e59b7655b507431f35c4f975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो को लेकर तरह-तरह के दावे भी किए गए थे. वहीं, गाजियाबाद के एसएसपी अमित कुमार पाठक ने पूरे मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिले के एसएसपी ने कहा कि जांच में कोई धार्मिक एंगल नहीं मिला था. ताबीज लेकर हुए आक्रोश के चलते घटना को अंजाम दिया गया.
उन्होंने आगे कहा कि घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
सोशल मीडिया पर जो कंटेट प्रकाशित किया गया वो गैर-जिम्मेदाराना है। जिन लोगों ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर अलग एंगल देने के लिए इसको छापा उसमें 7 लोगों, ट्विटर और ट्विटर इंडिया के खिलाफ FIR लिखी गई है: गाजियाबाद के SSP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2021
9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
एसएसपी ने साफ कहा कि वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जो कंटेट प्रकाशित किया गया वो गैर-जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जानबूझकर सोशल मीडिया पर अलग एंगल देकर इसे प्रसारित किया उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने सात लोगों के अलावा ट्विटर और ट्विटर इंडिया के खिलाफ केस दर्ज किया है.
क्या है मामला?
दरअसल, बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. वीडियो में दावा किया गया कि लोनी में कुछ युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की जबरन पिटाई की और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए. इसके अलावा उसकी दाढ़ी भी काट ली गई. हालांकि, पड़ताल में वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही निकली. पुलिस ने दावा किया कि बुजुर्ग शख्स ने कुछ युवकों को ताबीज दिए थे. ताबीज के काम ना करने पर उसकी पिटाई की गई.
ये भी पढ़ें:
गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई का मामला, ट्विटर, पत्रकार और कांग्रेस नेताओं पर केस दर्ज
क्या समाजवादी पार्टी में सेंध लगाने वाली है BSP? पार्टी सुप्रीमो मायावती ने किया बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)