Ghaziabad News: गाजियाबाद में हिन्दू युवा वाहिनी के जुलूस पर उपद्रवियों ने किया पथराव, BJP विधायक समेत 10 घायल
Ghaziabad News: गाजियाबाद में गुरुवार को शहर निकाय चुनाव के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. ये पथराव उस वक्त हुआ जब वो जुलूस निकाल रहे थे.
Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जा रहे जुलूस पर गुरुवार को अज्ञात उपद्रवियों ने पथराव किया. यह घटना उस समय हुई जब गाजियाबाद में शहरी निकाय चुनाव के लिये मतदान चल रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस पथराव में मुरादनगर से भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी समेत 10 लोगों के घायल होने की खबर है.
दरअसल गाजियाबाद में गुरुवार को शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा था. जिसके लिए जनपद में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इस बीच हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला, जिसके बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ हो गया. इस दौरान उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कई लोगों को चोटें आने की खबर है. घटना के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
बसपा नेता ने हिन्दू युवा वाहिनी पर लगाया आरोप
दूसरी ओर, मुरादनगर से बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक वहाब चौधरी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों की एक पूर्व नियोजित कार्रवाई थी, जिसमें मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने का मंसूबा बनाया गया था. वहाब चौधरी ने आरोप लगाया कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा ये जुलूस निकाला गया. उन्होंने आगे कहा कि जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक के साथ बदसुलूकी की.
इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर पुलिस को घटना के संबंध में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मिश्रा ने कहा, 'कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटा जाएगा.'